क्रिकेट टूर्नामेंट में घोरमारा की टीम बनी चैंपियन फोटो 1 बीएएन 68 : ट्रॉफी के साथ विजेता टीमचांदन/कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत बंदरी गांव के मैदान पर रविवार को हुसैनी क्लब सरकंडा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया़ रोमांचक मुकाबले के बाद घोरमारा की टीम चैंपियन घोषित हुई़ विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया़ इस चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया़ फाइनल मैच में घोरमारा टीम का मुकाबला दोमुहान टीम से हुआ़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दोमुहान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 104 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए घोरमारा की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर पंद्रहवें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया़ घोरमारा की टीम 4 विकेट से विजयी घोषित हुई़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब घोरमारा टीम को मो निस्तार को दिया गया़ मो निस्तार सर्वाधिक 38 रन बनाकर नॉट आउट रहा था़ मैन ऑफ दि सिरीज का भी खिताब घोरमारा टीम के ही झोली में गया़ सर्वाधिक सात विकेट लेने वाले मो नवाब को यह पुरस्कार मिला़ मैच में अंपायर की भूमिका मो असलम व मो आलम ने निभायी़ आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष मो मुजफ्फर, सचिव मो असलम, मो मोनाजिर, मो मेहफूज, मो इमरान, मो जुमेर, मो सद्दाम, मो शमशेर आदि ने निभायी़ रनर व विनर टीमों को क्रमश: बड़ा व छोटा कप देकर पुरस्कृत किया गया़
क्रिकेट टूर्नामेंट में घोरमारा की टीम बनी चैंपियन
क्रिकेट टूर्नामेंट में घोरमारा की टीम बनी चैंपियन फोटो 1 बीएएन 68 : ट्रॉफी के साथ विजेता टीमचांदन/कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत बंदरी गांव के मैदान पर रविवार को हुसैनी क्लब सरकंडा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया़ रोमांचक मुकाबले के बाद घोरमारा की टीम चैंपियन घोषित हुई़ विजेता एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement