29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप का फर्जी रसीद बेच रहे बिचौलिया

पेट्रोल पंप का फर्जी रसीद बेच रहे बिचौलिया बीडीओ ने रसीद का सत्यापन के लिए पंप मालिकों को भेजा प्रतिवेदनफोटो 31 बीएएन 62 : डीजल अनुदान के आवेदन में लगा रसीदप्रतिनिधि, कटोरिया सरकार द्वारा कृषि विभाग द्वारा किसानों को धान की फसल पटवन के लिए दिये जा रहे डीजल अनुदान योजना में बिचौलिये इस बार […]

पेट्रोल पंप का फर्जी रसीद बेच रहे बिचौलिया बीडीओ ने रसीद का सत्यापन के लिए पंप मालिकों को भेजा प्रतिवेदनफोटो 31 बीएएन 62 : डीजल अनुदान के आवेदन में लगा रसीदप्रतिनिधि, कटोरिया सरकार द्वारा कृषि विभाग द्वारा किसानों को धान की फसल पटवन के लिए दिये जा रहे डीजल अनुदान योजना में बिचौलिये इस बार भी बिचौलिये सक्रिय हो गया है. प्रखंड कार्यालय के ईद-गिर्द ही पेट्रोल पंप का फर्जी रसीद प्रिंट करा कर बेचा जा रहा है़ डीजल अनुदान के लिए किसानों द्वारा जमा किये जा रहे आवेदनों में कटोरिया के अलावा बांका व अमरपुर के विभिन्न पेट्रोल पंपों के रसीद संलग्न किये जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि बांका का एक ऐसा पेट्रोल पंप जो कि पिछले वर्ष ही बंद हो चुका है उस पंप का डीजल खरीद रसीद भी किसानों के बीच प्रिंट करा कर बेचा जा रहा है, जिसे बिचौलियों के माध्यम से खरीद कर किसान डीजल अनुदान के तहत राशि प्राप्त करने के लिए आवेदनों के साथ संलग्न कर रहे हैं. प्रखंड कार्यालय द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया है़ अब तक जमा नौ सौ डीजल अनुदान के आवेदनों में लगाये गये पेट्रोल पंप के डीजल खरीद रसीद का सत्यापन के लिए सभी पंप मालिकों को प्रतिवेदन भेजे जा रहा है. जिसमें क्रम संख्या व तिथि का मिलान कर स्पष्ट मंतव्य मांगी गयी है ताकि सही लाभुकों को डीजल अनुदान की राशि का भुगतान किया जा सके़ जिन पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र भेजा गया है, उनमें कटोरिया के राजबाड़ा स्थित मेसर्स प्रिया रंजन पथ प्रदर्शक, बांका स्थित मेसर्स हर्ष फ्यूल, मेसर्स शिवशंकर फ्यूल, मेसर्स कालीराम फ्यूल व मेसर्स मां दुर्गा पेट्रोलियम सर्विस व अमरपुर के मेसर्स डीएएस ऑयल शामिल हैं. -कहते हैं बीडीओइस संबंध में कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश ने कहा कि इस मामले की जांच करायी जा रही है़ डीजल खरीद रसीद के सत्यापन में जो भी रसीद फर्जी पाये जायेंगे, वैसे आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें