22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द हो बकाये का भुगतान

जल्द हो बकाये का भुगतान फोटो : 31 बांका 8 : बैठक में उपस्थित संघ के लोग बांका: जिला अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ जिला ईकाई बांका की प्रायोजित बैठक शनिवार को पुरानी ठाकुरबाड़ी के प्रसाल में अध्यक्ष नित्यानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले भर के सैकड़ों अनुदेशकों ने भाग लिया. […]

जल्द हो बकाये का भुगतान फोटो : 31 बांका 8 : बैठक में उपस्थित संघ के लोग बांका: जिला अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ जिला ईकाई बांका की प्रायोजित बैठक शनिवार को पुरानी ठाकुरबाड़ी के प्रसाल में अध्यक्ष नित्यानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले भर के सैकड़ों अनुदेशकों ने भाग लिया. बताया गया कि हाल के दिनों में सरकार द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से अनुदेशकों की सूची की मांग की गयी है, जिसको शीघ्र भेजने को ले विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही वर्णित त्रूटियों के निराकरण पर भी चर्चा हुई. मौके पर सभी अनुदेशकों का कहना था मानदेय वर्षों से बकाया है. इसके भुगतान का आदेश उच्च न्यायालय के द्वारा भी दिया गया है. इसके लिए संघ को जिम्मेवारी लेकर आगे आने व सरकार पर दबाव बनाने की बात कही गयी. सभा में वक्ताओं ने नयी सरकार के आने तक इंतजार करने व सरकार के गठन के साथ ही प्रयास तेज करने की बात कही. सभा को नित्यानंद सिंह, अंजनी कुमार मिश्रा, महेश प्रसाद सिंह, श्रीधर यादव, राजेंद्र प्रसाद पंडित, भोला दास, मो जमील अंसारी, अर्चना कुमारी, सुमित्रा देवी, गणेश लाल दास, जय नारायण हांसदा, अरुण मंडल, मो बसरुद्दीन अंसारी, कपिल देव यादव, रंजीत कुमार सिंह, चुनचुन पंडित, डोमन साह, धनेश्वर प्रसाद मंडल, सुभाष कुमार यादव आदि ने भी संबोधित किया.मनायी गयी इंदिरा गांधी की जयंतीबांका. गांधी आश्रम बांका में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31वीं पुण्य तिथि एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती कांग्रेस अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी. इसदौरान पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित की गयी. कार्यक्रम के दौरान महेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि देश की एकता व अखंडता कायम रखने के लिए इंदिरा गांधी ने अपनी शहादत दी. वहीं सरदार पटेल देश से जमींदारी प्रथा के उन्मुलन के लिए हमेशा संघर्षशील रहे. छोटे बड़े रियासतों को खत्म कर लोकतंत्र को मजबूत किया. बैठक को सुरेश प्रसाद यादव, कमला कांत झा, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, विनय कुमार कापरी, सुरेंद्र कुमार यादव, नवनीत कुमार सिंह, श्री नारायण सिंह मनोज, निलेश कुमार दर्दहंश, विधान चंद्र सिंह, रजनीश कुमार, मुन्ना कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक को जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में भी इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि मनायी गयी. मौके पर नंद किशोर साह, उमेश प्रसाद, विजय कांत झा, सर्मनिष्ठा देवी, मो उमूल, शंकर प्रसाद महतो, श्री मोहन गायं, कैलाश झा, आनंदी दास सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें