27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित परिजनों का आंसू पोछने सांसद पहुंचे फूलवरिया

पीड़ित परिजनों का आंसू पोछने सांसद पहुंचे फूलवरिया – भीषण सड़क हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कीफोटो 29 बीएएन 60 : परिजनों को सांत्वना देते सांसदकटोरिया. बहदिया-कैथाकुरा मोड़ पर भीषण सड़क हादसे के शिकार हुए मृतकों के आश्रितों व पीडि़त परिजनों का आंसू पोछने गुरुवार को सांसद जयप्रकाश नारायण यादव फूलवरिया गांव पहुंचे़ अपने […]

पीड़ित परिजनों का आंसू पोछने सांसद पहुंचे फूलवरिया – भीषण सड़क हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कीफोटो 29 बीएएन 60 : परिजनों को सांत्वना देते सांसदकटोरिया. बहदिया-कैथाकुरा मोड़ पर भीषण सड़क हादसे के शिकार हुए मृतकों के आश्रितों व पीडि़त परिजनों का आंसू पोछने गुरुवार को सांसद जयप्रकाश नारायण यादव फूलवरिया गांव पहुंचे़ अपने समर्थकों के साथ सांसद ने जमखूंट, फूलवरिया कला व फूलवरिया खुर्द के कुल सात पीड़ित परिजनों के दरवाजे पर पहुंचे और इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की़ उन्होंने कहा कि यह हादसा बहुत ही दुखद, दर्दनाक व दिल को हिलाने वाली घटना है़ वे मर्माहत हैं. उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने घटना के बाद तत्परता दिखायी़ मुआवजा का चेक भी उपलब्ध कराया गया़ सांसद ने सबसे पहले मनिया पंचायत के जमखूंट गांव पहुंच कर मृतक ठाकुर यादव के पीडि़त परिजनों को सांत्वना दिया़ इसके बाद वे बड़वासिनी पंचायत के फूलवरिया कला एवं फूलवरिया खुर्द गांव पहुंच कर अन्य छह मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया़ मौके पर उनके साथ राजद नेत्री सह कटोरिया सीट से राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम, बांका सीट के राजद प्रत्याशी जफरूल होदा, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमोद राउत, बमबम यादव, मीर अख्तर अली, भूदेव यादव, बेचु यादव, अशोक यादव, सत्तन यादव, चिरंजीव यादव, परमानंद यादव, प्रकाश यादव, सुरेश सौरभ, अशोक यादव, कांग्रेस यादव, टुनटुन यादव, गुलाम सरवर, श्याम यदव, मंडली यादव, मनोज यादव, त्रिभुवन यादव, रवींद्र यादव, कामेश्वर यादव आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें