बांका : सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल योजना चलायी है जिसके अंतर्गत विद्यालयों में उपस्थित छात्र- छात्राओं के बीच दोपहर का भोजन दिया जाता है. इस योजना में अनियमितता बरती जा रही है. इसकी शिकायत जिला निगरानी समिति सदस्य पंकज मिश्रा ने की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिड डे मिल के लिए प्रत्येक दिन का मीनू तैयार तैयार किया गया है.
इसमें सोमवार को चावल, मिश्रित दाल, हरी सब्जी, मंगलवार को जीरा चावल, सोयाबीन आलू की सब्जी, बुधवार को खिचड़ी चोखा, गुरुवार चावल मिश्रित दाल हरी सब्जी, शुक्रवार को पुलाव, काबुली चना, लाल चना का छोला, हरा सलाद, शनिवार को खिचडी चोखा या हरी सब्जी दिये जाने को प्रावधान है लेकिन मिनू का अनुपालन किसी भी विद्यालय में अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
श्री मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय करनावै, गोलाहू, लवटोलिया, हरिपुर, बाराहाट के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बाघाकोल, प्राथमिक विद्यालय बैसा, मुसहरी टोला विशनपुर, शंकरपुर. शहर के करहरिया दुर्गा स्थान सहित अन्य स्कूलों में मिनू पालन मिड डे मिल में नहीं किया जा रहा है. साथ ही किसी भी विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले साबुन का भी उपयोग नही किया जा रहा है.
वहीं एनजीओं के द्वारा भी इसका पालन नहीं किया जा रहा है. कहते हैं अधिकारीइस संबंध में एमडीएम प्रभारी सुशीला शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर विद्यालय निरीक्षण नहीं हो पा रहा था. अनियमितता की शिकायत जिन विद्यालय की आयी है उनकी जांच की जायेगी.