बांका : दुर्गा पूजा शुरू होने के साथ ही फल बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के साथ महंगाई भी बढ़ गयी. ऐसे में व्रतियों का कहना कि भगवान को पांच फल का भोग इस बार कैसे लगायेंगे. क्योंकि पिछले कई महीनों से फलों के भाव आसमान छू रहे हैं. लोग अब किलो की जगह पाव भर खरीदारी कर रहे हैं.
मालूम हो कि नवरात्र को हिंदू समुदाय लोग बड़ी ही आस्था और विश्वास के साथ मनाते हैं. इसे लेकर मंदिर सहित घर में मां दुर्गा की कलश स्थापना कर नौ दिन तक चंडी पाठ व मां की आराधना करते है. पूजा में प्रतिदिन फल सहित अन्य सामग्री की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन पिछले कई दिनों से सभी फलों पर करीब 15 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग किलों के जगह पर पाव की खरीदारी कर अपना काम चला रहे हैं. फल विक्रेता पंकज कुमार, मनीष कुमार, पप्पू कुमार, पिंटू कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर वाहनों की परिचालन कम होने के कारण बाजार में बहुत कम फल पहुंच रहे हैं. इसे लेकर भी फल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.