21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व के हिसाब से मिलेगी सुविधा

बांका : बांका स्टेशन के दिन जल्द ही बहुरंगे. जल्द ही यहां रोशनी एवं पानी की व्यवस्था चकाचक होगी. यात्रियों को पानी के लिए इधन उधर नहीं भटकना पड़ेगा. सब कुछ व्यवस्थित तरीके से कार्य करेगा. उक्त बातें बांका रेलवे स्टेशन के नियमित जांच के दौरान डीआरएम राजेश अरगल ने कही. साथ ही बांका स्टेशन […]

बांका : बांका स्टेशन के दिन जल्द ही बहुरंगे. जल्द ही यहां रोशनी एवं पानी की व्यवस्था चकाचक होगी. यात्रियों को पानी के लिए इधन उधर नहीं भटकना पड़ेगा. सब कुछ व्यवस्थित तरीके से कार्य करेगा.

उक्त बातें बांका रेलवे स्टेशन के नियमित जांच के दौरान डीआरएम राजेश अरगल ने कही. साथ ही बांका स्टेशन से इंटरसिटी एवं लोकल पैसेंजर ट्रेन में टिकटों के कम बिक्री पर चिंता जतायी.

कहा कि टिकटों की ब्रिकी पर ही यात्री सुविधा मुहैया करायी जाती है. जिस स्टेशन से राजस्व कम आता है, वहां पर व्यवस्था कम रहती है. जहां से राजस्व अधिक आता है, वहां व्यवस्था अधिक रहती है. उन्होंने कहा कि बांका से भागलपुर बहुत सारे लोग प्रतिदिन आते जाते होंगे,

खास कर व्यवसायी वर्ग यदि वो माह में 20 दिन भी जाते होंगे तो उन्हें 70 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 1400 रुपये देने पड़ता होगा. जबकि यदि वो एमएसटी (मासिक टिकट) का उपयोग करे तो उन्हें पूरे माह का दो सौ से ढ़ाई सौ रुपये ही मात्र देने होंगे. यह उनके लिए सस्ता भी होगा और सुलभ भी होगा

उन्हें भीड़ प्रतिदिन टिकट कटाने के लिए लाईन में भी नहीं लगना होगा. इसके बाद उन्होंने स्टेशन की साफ सफाई एवं सुरक्षा पर पुछ ताछ की. और स्टेशन मास्टर को निर्देश दिया कि साफ सफाई में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. इस मौके पर मंडल मुख्य संचालक प्रबंधक, प्रमंडलीय वाणिज्य प्रबंधक, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, बांका स्टेशन मास्टर एस खाका, शंकर कुमार सहित रेलवे के दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें