18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी के बीच दुर्गा पूजा आरंभ

गंदगी के बीच दुर्गा पूजा आरंभ फोटो : 14 बांका 6 और 7 : शहर में फैली गंदगी बांका. दुर्गापूजा का आज तीसरा दिन है और अब तक नगर पंचायत नहीं जगा है. पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नगर पंचायत की लापरवाही बरकरार है. अब श्रद्धालु इसी गंदगी से होकर […]

गंदगी के बीच दुर्गा पूजा आरंभ फोटो : 14 बांका 6 और 7 : शहर में फैली गंदगी बांका. दुर्गापूजा का आज तीसरा दिन है और अब तक नगर पंचायत नहीं जगा है. पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नगर पंचायत की लापरवाही बरकरार है. अब श्रद्धालु इसी गंदगी से होकर पूजा-पाठ के लिए गुजरेंगे. जिला प्रशासन का दावा था कि चुनाव के बाद शहर की गंदगी हटा दी जायेगी. लेकिन तीसरी पूजा को भी काम शुरू नहीं हो पाया है. अधिकारियों के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. करहरिया दुर्गा स्थान करहरिया दुर्गा मंदिर में चाहे आप जिस होकर प्रवेश करें,आपको गंदगी से होकर ही गुजरना होगा. यहां पर पूर्व भाग से होकर अगर प्रवेश करते हैं या आप शिवाजी चौक से लेकर शास्त्री चौक होते हुए प्रवेश करते हैं तो आपको गंदगी से होकर ही गुजरना होगा. यहां पर करहरिया दुर्गास्थान चौक के पास काफी गंदगी फैली हुई है और उसको हटाने के लिए नगर पंचायत तैयार नहीं है. वहीं अगर पश्चिमी भाग होकर प्रवेश करते है तो पुलिस लाईन से होकर पूरे मंदिर तक आपको गंदगी ही मिलेंगी. पूरे रास्ते पर नाली का पानी और कचरा फैला हुआ है. विजय नगर दुर्गास्थान विजय नगर दुर्गास्थान के समीप भी काफी गंदगी लगी हुई है. विजय नगर चौक से लेकर बाबूटोला यादव टोली तक गंदगी का अंबार लगा हुआ. सड़कों पर नाली का पानी बहता है. साथ ही मेला गाउंड के समीप भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पर भी नगर पंचायत की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. जिला प्रशासन लाख दावे कर ले लेकिन अभी भी सूरत बदतर है. जगतपुर दुर्गा मंदिरबांका देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित जगतपुर मुहल्ले के दुर्गा मंदिर के समीप भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पर सड़क के किनारे घरों का गंदगी बिखरी है. यहां भी नगर पंचायत की नजर नहीं पड़ी है. क्या कहते है अधिकारी : इस वक्त चुनाव चल रहा था. चुनाव के समाप्ति होते ही पूजा आरंभ हो गयी है. जल्द से जल्द साफ सफाई करा दी जायेगी. नगर पंचायत, कार्यपालक अधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें