15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

लूट के आरोपी को किया गिरफ्तारजयपुर. ओपी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओस्ता बाजार के मुकेश यादव देवघर से खोवा बेच कर आ रहे थे. मंगलवार की देर रात पूर्व से घात लगाये बैठे दो अपराधियों ने ओस्ता बाजार गांव के बाहर पक्की सड़क के समीप उनसे 28 हजार रुपया लूट लिया. उन्होंने बुधवार को ओपी […]

लूट के आरोपी को किया गिरफ्तारजयपुर. ओपी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओस्ता बाजार के मुकेश यादव देवघर से खोवा बेच कर आ रहे थे. मंगलवार की देर रात पूर्व से घात लगाये बैठे दो अपराधियों ने ओस्ता बाजार गांव के बाहर पक्की सड़क के समीप उनसे 28 हजार रुपया लूट लिया. उन्होंने बुधवार को ओपी थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. इसमें अपराधी का नाम भी बताया. ओपीध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बुधवार को ही क्षेत्र के पतलीखा गांव के समीप खदेड़ कर अपराधियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार मंटू यादव पिता रमेश यादव, पूजन यादव पिता कलेश्वर यादव पतलिखा गांव का बताया गया. उनके पास से एक हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल, वादी का पहचान पत्र बरामद किया गया है. इधर पूजन यादव के घर से एक सोलर भी बरामद किया गया. जिसमें भारत रेल लिखा हुआ है. इसका पुलिस ने अलग से मामला दर्ज किया. व्यवसायी से रुपये लूटने का प्रयास जयपुर. ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बलियार मोड़ के समीप बुधवार की देर रात कटोरिया प्रखंड के पड़वान गांव के सदीफ अंसारी झारखंड के मोहनपुर हाट से कपड़ा बेच कर घर लौट रहे थे. एक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी ने बलियास मोड़ के समीप उन्हें लूटने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से वे लुटने से बच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें