बौंसी. भगवान मधुसूदन मंदिर में 18 जुलाई को रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. इसमें करीब 50 हजार श्रद्घालुओं के आने की संभावाना है. रथयात्रा को लेकर स्थानीय अंचल प्रशासन द्वारा तैयारी अब तक प्रारंभ नहीं हो पायी है जिससे मंदिर से जुडे़ आस्थावान श्रद्घालुओं में असंतोष की भावना पनप रही है. पांच दिन बाद ही भगवान की रथ यात्रा होनी है और अब तक रथ का रंगाई पुताई का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. इसके अलावे रथयात्रा मार्ग में पड़ने वाले अतिक्रमण को भी प्रशासन ने नहीं हटाया है. बौंसी चौक तक भगवान के रथ को ले जाया जाता है, लेकिन मुख्य चौक पर भी काफी पैमाने पर अतिक्रमण मौजुद है जिसे अब तक हटाया नहीं गया है. भगवान मधुसूदन मंदिर के सफल संचालन के लिए मधुसूदन मंदिर प्रबंध समिति बना हुआ है. जिसके सचिव सीओ एवं अध्यक्ष अनुमंडलाधिकारी हैं मंदिर में कई प्रकार की समस्याएं है जिनके वजह से रथयात्रा में दिक्कतें आती है, लेकिन अब तक मंदिर प्रबंध समिति की बैठक तक नहीं बुलाई गयी है. जबकि इसकी बैठक अब तक हो जानी चाहिए थी. बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं के लिए पेयजल की समस्या भी होती है इन सब समस्याओं के समाधान के लिए एक बार प्रबंध समिति की बैठक अवश्य हो जानी चाहिए थी. लेकिन वह नहीं हो पाया है. अब वक्त बहुत कम रह गया है कहीं ऐसा ना हो कि भोज पर कोंहड़ा रोपने वाली कहावत चरितार्थ ना हो जाये. इस बाबत पूछने पर सीओ संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को ईद एवं रथयात्रा की बैठक रखी गयी है उसी दिन तैयारियों पर विचार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
रथयात्रा 18 को, अब तक तैयारी नहीं
बौंसी. भगवान मधुसूदन मंदिर में 18 जुलाई को रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. इसमें करीब 50 हजार श्रद्घालुओं के आने की संभावाना है. रथयात्रा को लेकर स्थानीय अंचल प्रशासन द्वारा तैयारी अब तक प्रारंभ नहीं हो पायी है जिससे मंदिर से जुडे़ आस्थावान श्रद्घालुओं में असंतोष की भावना पनप रही है. पांच दिन बाद ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement