27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्गजों की किस्मत मतपेटियों में बंद

विप चुनाव . जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ बिहार का सेमीफाइनलफोटो : 7 बांका 1 : मतदान केंद्र पर मत डालते मतदाता -एमएलसी चुनाव में 96.6 प्रतिशत मतदान-सबसे कम बांका में हुआ मतदान-सबसे अधिक चांदन में हुआ मतदान-सुबह दस बजे से लेकर शाम के चार बजे तक हुआ मतदान-जिले में 11 मतदान केंद्र बनाया गया […]

विप चुनाव . जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ बिहार का सेमीफाइनलफोटो : 7 बांका 1 : मतदान केंद्र पर मत डालते मतदाता -एमएलसी चुनाव में 96.6 प्रतिशत मतदान-सबसे कम बांका में हुआ मतदान-सबसे अधिक चांदन में हुआ मतदान-सुबह दस बजे से लेकर शाम के चार बजे तक हुआ मतदान-जिले में 11 मतदान केंद्र बनाया गया थ२ाकड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को स्थानीय निकाय कोटे (एमएलसी) का मतदान हुआ. मतदान के लिए सुबह से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जिलाधिकारी साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश, डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीओ अविनाष कुमार, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, एसडीपीओ बेलहर पीयूष कांत सहित अन्य पदाधिकारी लगातार बूथों का दौरा कर रहे थे. मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान के बाद छह प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया. तीन दलीय प्रत्याशी अभिषेक वर्मा, संजय यादव, मनोज यादव व निर्दलीय प्रत्याशी संजय यादव, सुमित कुमार मंडल व अविनाश कुमार शामिल हैं. मतदाता सुबह आठ बजे से ही मतदान में लगे थे. दो बजे तक ही अस्सी प्रतिशत मतदान हो चुके थे. हालांकि, दिन भर बरसात हो रही थी फिर भी 96.6 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड मतदाता हुआ मतदान बांका 274 254बौंसी 273 264बाराहाट 227 221रजौन 300 292धोरैया 338 329अमरपुर 320 306शंभूगंज 272 261बेलहर 262 256कटोरिया 262 256चांदन 234 230फुल्लीडुमर 194 188

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें