हम कृत संकल्पित हैं कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी चुनाव में नहीं होगी. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए संपूर्ण जिले को 11 जोन में विभक्त किया गया है, जहां प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त हैं. प्रत्येक दो घंटे पर खैरियत की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे. जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या-06424-222110 है. इसके प्रभारी के रूप में जिला योजना पदाधिकारी कौशल कुमार यादव तैनात रहेंगे. मतदान प्रात: 08:00 बजे से शुरू होकर संध्या 04:00 बजे तक संपन्न होगा. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आये तो इसकी सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को देंगे. इसके अलावा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों के लिए अलग-अलग स्टैटिक सह गश्ती दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है.
मतदान केंद्रों पर सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक सह गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पीठासीन पदाधिकारी के मतदान केंद्रों का आवंटन रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के द्वारा किया गया है. सभी माइक्रो ऑब्जर्वर पोलिंग पार्टी ससमय अपने संबद्ध मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान आरंभ करायेंगे. मतदान समाप्ति के उपरांत माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पोलिंग पार्टी पुलिस पदाधिकारी के साथ पोल्ड बॉक्स को लेकर संग्रह स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बरारी भागलपुर ले जायेंगे एवं बज्रगृह में मतदान पेटी जमा करायेंगे. इसके पश्चात उसी क्षण नियंत्रण कक्ष बांका एवं भागलपुर को सूचित करेंगे.
मतदान के दौरान जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसके अंर्तगत एक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, घातक हथियार व आग्नेयास्त्र लेकर चलने, लोगों द्वारा नाजायज मजमा लगाने, किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल करना एवं उत्तेजनात्मक नारे लगाना प्रतिबंधित है. इस मौके पर एसपी डा सत्य प्रकाश, डीडीसी प्रदीप कुमार, डीटीओ मुकेश प्रसाद, एसडीएम अविनाश कुमार, डीएलओ रामशंकर, एसडीपीओ शशि शेखर, स्थापना उपसमाहर्ता धीरेंद्र झा, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार, सभी पीठासीन पदाधिकारी, सभी जोनल दंडाधिकारी, सभी स्टैटिक पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.