20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका में 50 बेड का ओल्ड एज होम सितंबर से होगा चालू

- प्रारंभिक तौर में विजयनगर दुर्गा मंदिर समीप किराये के मकान में शुरु किया जायेगा वृद्धाश्रम- निराश्रित बुजुर्गों को रहने, खाने से लेकर मनोरंजन तक की दी जायेगी सुविधा

बांकाः नगर विकास एवं आवास विभाग योजना के तहत बांका नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सितंबर माह से ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) सितंबर माह से संचालित होगा. इसके लिए सितंबर माह के पहले ही सप्ताह में मानव बल के लिए एजेंसी का चयन टेंडर के माध्यम से पूरा किया जायेगा. प्रारंभिक तौर पर 50 बेड का वृद्धाश्रम विजयनगर दुर्गा मंदिर समीप किराये के मकान में शुरु किया जायेगा. मकान मालिक को किराये के रुप में 50 हजार रुपया मासिक भुगतान किया जायेगा. परंतु, निकट भविष्य में 100 बेड क्षमता वाला स्थायी वृद्धाश्रम के लिए भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जमीन की खोज जारी रही है. बहरहाल, वृद्धाश्रम में निराश्रित व उपेक्षित वृद्धजन को रखा जायेगा. दरअसल, आये दिन यह देखा जाता है कि बुजुर्ग या बुजुर्ग दंपति बेसहारा होकर दर-दर भटकने और रहने पर मजबूर होते हैं. ऐसा भी देखा जाता है कि कुछ बुजुर्गों को उनके ही संतान प्रताड़ित कर निकाल देते हैं. उनके सामने रहने और खाने का संकट ढलती उम्र में खड़ी हो जाती है. लेकिन, अब ऐसे बेसहारा बुजुर्गों को सरकारी स्तर पर सहारा देते हुए वृद्धाश्रम में रखा जायेगा. तीन वक्त का भोजन और मनोरंजन

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को घर से जैसे माहौल में रखने की पूरी कोशिश होगी. उन्हें तीन वक्त भोजन यानी सुबह का नास्ता, दोपहर और रात में भोजन कराया जायेगा. चाय आदि की व्यवस्था की जायेगी. सोने के लिए उत्तम बेड दिया जायेगा. सप्ताह में दो दिन चिकित्सक व नाई सेवा में लगाये जायेंगे. सफाई कार्य के लिए स्वीपर की तैनाती होगी. जबकि, वृद्धाजनों के लिए आश्रम के अंदर ही मेस में खाना बनाया जायेगा. इसके अलावा मनोरंजन के लिए टीवी, अखबार सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराये जायेंगे. एक निश्चित अंतराल पर नये पोशाक भी दिये जायेंगे. इस वृद्धाश्रम के संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर एक कमिटी का भी गठन किया जायेगा. वरीय अधिकारी नियमित रूप या समय-समय पर इसकी जांच करेंगे.

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा आश्रय

वृद्धाश्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को रखा जायेगा. ऐसे बुजुर्गों को यहां रखने का प्रावधान होगा, जिनका कोई सहारा या आसरा नहीं है. इसके लिए विभाग को आवेदन देना होगा. विभागीय स्तर पर आवेदनों की आवश्यक जांच के बाद वृद्धाश्रम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. ज्ञात हो कि जिले में एक लंबे वक्त से वृद्धाश्रम की जरुरत महसूस की जा रही थी. परंतु, जमीन सहित अन्य सारी कठिनाईयों की वजह से यह अबतक धरातल पर नहीं उतर पाया था. लेकिन, अब इसे चालू करने की हरी झंडी दे दी गयी है.

—————

कहते हैं अधिकारी

सितंबर माह में ओल्ड एज होम नगर परिषद बांका में चालू हो जायेगा. प्रथम सप्ताह में एजेंसी का चयन टेंडर के माध्यम से पूरा किया जायेगा. यह ओल्ड एज होम अभी किराये के मकान में संचालित होगा, जो 50 बेड क्षमता का होगा. यहां आवासीत बुजुर्गों को खाना, मनोरंजन के साथ सभी साधन उपलब्ध कराये जायेंगे. उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा.

सुमित्रा नंदन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel