प्रतिनिधि, बांका. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट सभागार में शिक्षा नवाचार एवं सफलता का संगम कार्यक्रम बुधवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर जिले के सभी 11 प्रखंडों से चयनित 48 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों ने ही किया. पंजीकरण, मंच संचालन, सभागार की साज-सज्जा से लेकर पैनल चर्चा तक में बच्चों की सक्रिय भूमिका रही. इस दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर गंभीर चर्चा भी की गयी. पैनल चर्चा का मुख्य आकर्षण मध्य विद्यालय सैजपुर की छात्रा साक्षी रही, जिसने निर्भीकता और आत्मविश्वास के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देकर सभी को प्रभावित किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार, एसएसए डीपीओ राजकुमार राजू, डायट प्राचार्य अनुज कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी अपेक्षा मोदी क्वालिटी कोऑर्डिनेटर मनोहर प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है