पंजवारा : क्षेत्र में दूसरी बार आयोजित किये जा रहे प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थानीय लोगों में कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. मालूम हो कि प्रभात खबर आपके द्वारा के आयोजन के लिये जिला के कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों ने स्वीकृति दी है.
इनमें जिप अध्यक्ष श्वेता देवी, जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि सज्जाद अंसारी, डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ, प्रखंड मुख्यालय से प्रखंड प्रमुख राजेश यादव, बीडीओ इरफान अकबर, सीओ दिलीप झा, पंजवारा पंचायत के मुखिया विजय किशोर सिंह, लौढि़या खुर्द पंचायत के मुखिया उज्जवल सिंह, सबलपुर पंचायत की मुखिया कृष्णा सिंह, महुआ पंचायत के मुखिया विनय यादव के साथ सरपंच पंजवारा विष्णुदेव मिश्र, अजीत सिंह सरपंच लौढि़या खुर्द पंचायत, महुआ पंचायत के सरपंच अमर कुमार के साथ सबलपुर पंचायत की सरपंच रेणु देवी के कार्यक्रम में शामिल होने के अनुमान है. कार्यक्रम के दौरान जन सरोकार से जुड़े मुद्दे पर प्रशासनिक अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ लोगों का सीधा संवाद होगा. इसमें राजनीति चर्चा से दूर हट कर क्षेत्र के विकास पर विचार मंथन किया जायेगा.