10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को मिलेगा सुधार किया गया चेक

पंजवारा : सोनी देवी को मिलेगा सुधार किया गया चेक. शुक्रवार दिन भर बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और महिला के घर पंजवारा स्थित ब्राह्मण टोला में स्वास्थ्य कर्मियों का आना जाना लगा रहा. यहां तक की महिला के एक संबंधी को इस काम के लिये कटोरिया से बुलाया गया जो स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के […]

पंजवारा : सोनी देवी को मिलेगा सुधार किया गया चेक. शुक्रवार दिन भर बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और महिला के घर पंजवारा स्थित ब्राह्मण टोला में स्वास्थ्य कर्मियों का आना जाना लगा रहा. यहां तक की महिला के एक संबंधी को इस काम के लिये कटोरिया से बुलाया गया जो स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत है.
बंद कमरे में हुआ समझौता. प्रसव प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर हुई गड़बड़ी और प्रबंधक द्वारा शुक्रवार अस्पताल प्रबंधन ने हर वो दाव पेंच आजमाया जो उसके बचाव पक्ष में जाता हो. इसके लिए सोनी देवी को क्षेत्र की आशा के द्वारा बिना उसके परिजन को सूचित किये गुपचुप तरीके से बाराहाट बुलाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ पी के झा एवं प्रबंधक परशुराम सिंह के साथ आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने सोनी देवी से काफी आरजू मिन्नत की.
मामला नहीं बनते देख सभी कर्मी निजी वाहन से पंजवारा पहुंच कर महिला के पति से मुलाकात कर उन्हें सुधार किया गया और चेक भुगतान करने की बात कही. जबकि इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी महिला के पति गौरी शंकर मिश्र से लिखित रुप में इस बात को आगे किसी कार्रवाई के लिये नहीं लेकर आग्रह करते दिखे. वहीं महिला के पति ने भी अब मामले को रफा दफा करने की ही बात कही. उनका कहना था की अस्पताल प्रबंधन ने चेक की गड़बड़ी को दूर कर पुन: भुगतान देने को लेकर हामी भर दी है.
कहते हैं अधिकारी. इस संबंध में जब हमने बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी से मामले को लेकर पूछा तो उनका कहना था की. मामले को बिना वजह तूल दिया गया. संबंधित महिला को सुधार कर जल्द ही चेक दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें