Advertisement
सास-बहू के झगड़े में बहू ने की आत्महत्या
बेलहर: थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहर बस्ती में सास बहू के आपसी विवाद में राजनंदनी देवी (25 वर्ष) पति पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार की रात अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ जानकारी हो कि मृतका की शादी 2011 में बेलहर बस्ती के पंकज कुमार सिंह पिता मनोज सिंह के साथ हिंदू रीति […]
बेलहर: थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहर बस्ती में सास बहू के आपसी विवाद में राजनंदनी देवी (25 वर्ष) पति पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार की रात अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ जानकारी हो कि मृतका की शादी 2011 में बेलहर बस्ती के पंकज कुमार सिंह पिता मनोज सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी़ उन्हें दो पुत्री संजना कुमार व रूई कुमारी है़ इनके सास के अनुसार मृतका शादी के बाद से ही झगड़ा करती रहती थी़ एक बार उनके पिता को बुलवा कर पंचायती भी हुई थी. घटना के दिन दोपहर में सास-बहू के बीच झगड़ा शुरू हुआ था जो शाम में समाप्त हो गया़.
शाम में खाना बना कर दोनों बच्चों एवं पति को खिला कर तथा खुद खाकर सोने के लिए गयी़ पति पंकज कुमार छत पर सोने के लिये चले गये और वो दोनों बच्ची को लेकर कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर सो गयी़ रात करीब नौ बजे बच्चे के रोने की आवाज सुन कर उनके सास ने उसे बाहर से आवाज लगायी, जब अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो इन लोगों के मन में शंका होने लगी़ दरवाजा उखाड़ कर कर देखा तो उसके गले में धोती की फंसरी लगी थी और वे छत में लगे फंखे से लटक रही थी. घटना के संबंध में हो हल्ला होने पर सभी ग्रामीण जूट गये तथा मृतका को नीचे उतारा गया़ इनकी सास रेखा देवी ने बताया कि पहले भी झगड़े में एक बार किरासन तेल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास किया था़ रात में ही मृतका के माता पिता को सूचना दी गयी़ इस मौके पर बेलहर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया़.
हत्या करने का लगाया आरोप
बेलहर. पूरब सराय मुंगेर के रोशन राम पिता पवन राम ने शनिवार को बेलहर थाने में आवेदन देकर बाइक एवं टीवी नहीं देने पर अपनी पुत्री की हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है़ वादी के अनुसार उनकी पुत्री राजनंदनी देवी की शादी 2011 में बेलहर बस्ती के पवन कुमार सिंह पिता मनोज सिंह से हुई थी़ शादी के बाद मेरी बेटी के साथ मारपीट करता रहता था़ जिसकी कई बार पंचायती भी हुई. शुक्रवार को मेरी बेटी की सास ने फोन कर सूचना दी कि आपकी बेटी मर गयी आकर मिल लिजिए और मोबाइल बंद कर लिया़ एक महीने पहले ही मेरे दामाद पंकज कुमार सिंह ने एक टीवी और बाइक की मांग की थी़ हमने उनसे कहा था कि बाइक नहीं दे पायेंगे, लेकिन टीवी होली के बाद देंग़े इस बीच मेरे दामाद पंकज कुमार सिंह, भाई धर्मेद्र कुमार सिंह, पिता मनोज सिंह व सांस रेखा देवी तीनों ने मिल कर मेरी बेटी की हत्या कर दी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement