36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डकोर नक्सली कन्हैया गिरफ्तार

बांका: मंटू खैरा का दायां हाथ व हार्डकोर नक्सली कन्हैया यादव को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. यह पिछले दो सालों में हुए नक्सली वारदात में मंटू के साथ रहा था. इसके द्वारा सुईया ओपी सहित सूईया बाजार में छह वाहनों को आग लगाने का आरोप, जिलेबिया मोड़ के समीप एक जेसीबी और […]

बांका: मंटू खैरा का दायां हाथ व हार्डकोर नक्सली कन्हैया यादव को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. यह पिछले दो सालों में हुए नक्सली वारदात में मंटू के साथ रहा था. इसके द्वारा सुईया ओपी सहित सूईया बाजार में छह वाहनों को आग लगाने का आरोप, जिलेबिया मोड़ के समीप एक जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगाने का आरोप, भीतिया व गोइड़ा बाजार में मोबाइल टावर और उसी दिन एक बस को जलाने का आरोप है. पुलिस लगातार इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. मालूम हो कि मुंगेर, जमुई, बांका व लखीसराय में नक्सलियों के विरुद्ध बड़ा अभियान चल रहा है.

इस दौरान नक्सली जंगली क्षेत्र को छोड़ कर शहरी इलाके में शरण लेने की फिराक में हैं. प्रशासनिक दबिश व विपरीत मौसम के कारण नक्सली भागे-भागे फिर रहे हैं. वैसे बांका से गिरफ्तार किये गये कन्हैया यादव के बारे में अभी पुलिस के पास ज्यादा सबूत नहीं है, लेकिन इसकी आपराधिक जन्मकुंडली खंगालने में पुलिस जुट गयी है.

कन्हैया यादव के बारे में कटोरिया और आसपास के लोग कुछ भी बताने से डरते-बचते हैं. इसके कारण भी पुलिस को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है. सूत्र बताते हैं कि कन्हैया यादव के तार झारखंड स्थित दुमका जिले के शिकारीपाड़ा, गोड्डा के सुंदर पहाड़ी क्षेत्र से भी जुड़ा है. उसके ऊपर नक्सली संगठन को फायदा पहुंचाने का आरोप भी पुलिस लगा रही है. वैसे जांच के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में इसका हाथ है या नहीं.

कहते हैं एसपी

एसपी ने कहा कि पुलिस ने कन्हैया यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके संगठन में काम करने की बात भी सामने आ रही है. यह कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है.

क्या है आरोप

सुईया ओपी व सूईया बाजार में छह वाहनों को आग लगाना

जिलेबिया मोड़ के समीप एक जेसीबी और ट्रैक्टर में फूंक देना

भीतिया व गोइड़ा बाजार में मोबाइल टावर को आग के हवाले कर देना

नक्सली बंदी के दौरान एक बस को जलाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें