27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में मां की प्रतिमा स्थापित न होने से नाराजगी

जनप्रतिनिधियों समेत बुद्धिजीवियों ने जताया आक्रोश खगड़ा व रिफायतपुर मध्य विद्यालय में नहीं स्थापित हुईं प्रतिमाएंफोटो 24 बांका 6 और 7 : सुनसान पड़ा विद्यालय प्रतिनिधि, धोरैयाबसंत पंचमी के मौके पर एक ओर जहां पूरा क्षेत्र मां शारदे की भक्ति में लीन था, वहीं दूसरी ओर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय खगड़ा व प्रोन्नत मध्य […]

जनप्रतिनिधियों समेत बुद्धिजीवियों ने जताया आक्रोश खगड़ा व रिफायतपुर मध्य विद्यालय में नहीं स्थापित हुईं प्रतिमाएंफोटो 24 बांका 6 और 7 : सुनसान पड़ा विद्यालय प्रतिनिधि, धोरैयाबसंत पंचमी के मौके पर एक ओर जहां पूरा क्षेत्र मां शारदे की भक्ति में लीन था, वहीं दूसरी ओर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय खगड़ा व प्रोन्नत मध्य विद्यालय रिफायतपुर के स्कूली बच्चों में निराशा थी. कारण इन विद्यालयों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित ही नहीं की गयी थी. इस कारण यहां के छोटे से लेकर बड़े छात्र दूसरे स्कूलों में जाकर पूजा में शामिल हुए.जताया क्षोभबटसार के पंचायत समिति सदस्य रजनीश कुमार, समाजसेवी इंद्रदेव मंडल, रामकृष्ण चौधरी, अनिमेश चंद्र पाठक, नीरज वर्मा, पंच संजीव वर्मा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापित नहीं करना बच्चों के साथ-साथ धर्म से भी खिलवाड़ करना है. कु छ दिन पूर्व खगड़ा स्कूल में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के वितरण में धांधली को लेकर छात्रों ने विद्यालय में तालाबंदी करते हुए सड़क जाम कर दिया था. इसी आक्रोश में विद्यालय प्रभारी मो. मुख्तार ने प्रतिमा स्थापित कराने में दिलचस्पी नहीं ली.कहते हैं विद्यालय प्रभारी प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. मुख्तार ने कहा कि छात्रों द्वारा पूजा के लिए चंदा नहीं दिये जाने के कारण प्रतिमा स्थापित नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें