बांका. यह जिला आने वाले 2016 तक में बिहार के वैसे जिलों में शामिल हो जायेगा जो अपनी अलग पहचान बना चुका है. बांका में ऐसी ऐसी योजनाएं आ रही है कि आने वाले दिनों में बांका वासियों की अलग पहचान होगी. बांका में पर्यटन के क्षेत्र के साथ साथ बिजली उत्पादन और गैस बॉटलिंग प्लांट में भी अग्रणी पंक्ति में खड़ा होगा. कौन कौन सी आ रही योजना जिले से पर्यटन मंत्री होने के नाते इस क्षेत्र में पर्यटन को अलग पहचान मिल रही है.
समुद्र मंथन का पर्याय बना मंदार पर्यटकों के लिए अलग कहानी कहने को तैयार है. सूबे के मुख्यमंत्री आज बांका पहुंच रहे हैं. वे मंदार पर्वत पर हो रहे रोपवे निर्माण कार्य कार्य का शिलान्यास करेंगे. पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी और बांका विधायक सह पूर्व पशुपालन मंत्री राम नारायण मंडल के अथक प्रयास से मंदार की तराई से लेकर नरसिंह भगवान की मंदिर तक रोपवे का निर्माण होने जा रहा है.
साथ ही यहां बिहार का पहला वैसा नर्सरी का निर्माण हो रहा है जिससे पूरे बिहार के किसानों को लाभ पहुंचेगा. साथ ही जिले के मसुदननगर में लगने वाले गैस बॉटलिंग प्लांट से भी बांका नाम रोशन होगा. इंडियन गैस के द्वारा उक्त स्थान पर गैस बॉटलिंग प्लांट लग जाने के बाद यहां पर यातायात की व्यवस्था के साथ-साथ लोगों की आवाजाही बढ़ेगी. एनटीपीसी और एरिसन पावर प्लांट के चलते यह बिहार का सर्वाधिक विद्युत निर्माण केंद्र बन जायेगा, जिससे लोगों को ढेर सारी सुविधाएं मिलेंगी.