प्रतिनिधि, बौंसी बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडि़सा आदि राज्यों से आदिवासी जनजाति सफाधर्मी मंदार पहुंच चुके हैं. अगले तीन दिनों तक वे यहां पर रहेंगे. सफाधर्म मंदिर के सामने पर्वत तराई मंे वृक्षों के पास ठहरे सफाधर्मावलंबी विधि विधान एवं अनुष्ठान पूर्वक पूजा कर रहे हैं. इसके अलावा काफी संख्या में लाल वस्त्र में आदिवासी समुदाय के लोग नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं. वे अपने पारंपरिक औजार तीर, धनुष आदि की पूजा कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा उनके ठहरने के लिए बडे़-बडे़ पंडाल बनाये जा रहे हैंआज मिल जायेगा लाइसेंस भागलपुर प्रमंडल के प्रभारी आयुक्त की उपस्थिति में हुई मेला प्रबंध समिति की बैठक में इस पर खुलकर चर्चा हुई. पिछले साल हुई घटना पर भी चर्चा की गयी. बावजूद थियेटर एवं खेल, तमाशबीनों को लाइसेंस जारी करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक लोगों को लाइसेंस नहीं दिया गया है. मेला प्रारंभ होने में एक दिन ही बचा है. शाम को जिलाधिकारी साकेत कुमार व एसपी डॉ सत्य प्रकाश की संयुक्त बैठक के बाद थियेटर को छोड़ कर शेष सभी खेल तमाशे वालों को मंगलवार तक लाइसेंस देने की बात कहीं गयी. मनयी गयी जयंतीबौंसी. अभाविप ने सोमवार को विवेकानंद की जयंती समारोहपूर्वक मनायी. इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदीप झा ने कहा कि हमें विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. मौके पर प्रिंस कुमार सिंह, ललिता कुमारी, सुगंधा कुमारी, राबड़ी कुमारी, पल्लवी, निगम कुमारी, नूतन कुमारी, अंशु कुमारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पहुंचने लगे सर्फाधर्म के लोग
प्रतिनिधि, बौंसी बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडि़सा आदि राज्यों से आदिवासी जनजाति सफाधर्मी मंदार पहुंच चुके हैं. अगले तीन दिनों तक वे यहां पर रहेंगे. सफाधर्म मंदिर के सामने पर्वत तराई मंे वृक्षों के पास ठहरे सफाधर्मावलंबी विधि विधान एवं अनुष्ठान पूर्वक पूजा कर रहे हैं. इसके अलावा काफी संख्या में लाल वस्त्र में आदिवासी समुदाय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement