प्रतिनिधि, बांकाशहर के डोकानिया मार्केट के समीप से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार शहर में ये दोनों युवक चोरी एवं छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. पूर्व में भी दोनों युवक लाल कलर की बाइक से बांका पहुंचे थे. सोमवार को दोनों युवक जब शहर में प्रवेश किये, तो इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. पुलिस ने दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया. इसके बाद टाउन थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने तुरंत एक टीम तैयार कर शहर स्थित बैंक, एटीएम सहित मुख्य मार्ग पर लगाया. थानाध्यक्ष दल बल के साथ बाजार में भ्रमण करने लगे. उक्त दोनों युवकों को भीड़ भाड़ वाले जगह डोकानियां मार्केट स्थित बैंक के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास लाल कलर की बाइक, मास्टर चाबी एवं पिलास पुलिस ने बरामद किया है. दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों युवक गंगा पार के गेड़ाबाड़ी निवासी बताये जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों से पूछताछ जारी थी. हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
BREAKING NEWS
डोकानिया मार्केट से दो हिरासत में
प्रतिनिधि, बांकाशहर के डोकानिया मार्केट के समीप से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार शहर में ये दोनों युवक चोरी एवं छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. पूर्व में भी दोनों युवक लाल कलर की बाइक से बांका पहुंचे थे. सोमवार को दोनों युवक जब शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement