पत्नी को बचाने के चक्कर में पति भी कूद गया होगा कुएं मेंदोनों की डूबने से मौत, जतायी जा रही ऐसी आशंकाफोटो : 11 बीएएन 60 और 61 : दंपति की तस्वीर प्रतिनिधि, चांदनथाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत अंतर्गत सलोनियां गांव में रविवार की सुबह दंपति की कुएं के पानी में डूबने से मौत हो गयी. वृहस्पति दास की पत्नी मालो देवी अल सुबह कुएं से पानी भरने गयी. आशंका जतायी जा रही है कि पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गयी और उसे बचाने के चक्कर में पति भी कुएं में कूद गया. पति को तैरने नहीं आता था. इस कारण पति-पत्नी की कुएं के पानी में डूबने से मौत हो गयी होगी. इस घटना की जानकारी किसी को नहीं हो पायी थी. दंपति के इकलौते पुत्र एक वर्षीय आशीष कुमार के घर में रोने की आवाज सुन कर मृत वृहस्पति का पिता धोखल दास दोनों की खोजबीन करने लगा. इस दौरान उसने देखा कि कुएं में दोनों का लाश उपला रही थी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दी. पुलिस दल-बल के साथ सलोनियां गांव पहुंची और शवों को कुएं से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों ने बताया कि मृत वृहस्पति की शादी चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही मृत मालो की मां तिलकी देवी, भाई मनोज दास चांदन थाना पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की. मुखिया मालती देवी ने तत्काल दो हजार रुपये आर्थिक सहायता दी. प्रखंड प्रमुख पलटन यादव ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि के तहत राशि भी अविलंब दी जायेगी. हालांकि अब मृत दंपति के अबोध बच्चे की परवरिश कैसे होगी, यह सवाल लोगों को परेशान कर रहा है.
कुएं में मिली दंपति की लाश
पत्नी को बचाने के चक्कर में पति भी कूद गया होगा कुएं मेंदोनों की डूबने से मौत, जतायी जा रही ऐसी आशंकाफोटो : 11 बीएएन 60 और 61 : दंपति की तस्वीर प्रतिनिधि, चांदनथाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत अंतर्गत सलोनियां गांव में रविवार की सुबह दंपति की कुएं के पानी में डूबने से मौत हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement