14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल के दौरान घायल हुए खिलाड़ी

प्रतिनिधि, बांकाबांका में चल रहे 65 एसएम मोइनुल हक कप फुटबॉल पुरुष सीनियर चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को आरएम के उच्च विद्यालय के मैदान में हो रहे सीतामढ़ी एवं बांका के बीच फैंसी मैच में खेल के दौरान गिरने से लगभग दर्जन भर खिलाड़ी घायल हो गये. घायल खिलाडि़यों का इलाज खेल मैदान में […]

प्रतिनिधि, बांकाबांका में चल रहे 65 एसएम मोइनुल हक कप फुटबॉल पुरुष सीनियर चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को आरएम के उच्च विद्यालय के मैदान में हो रहे सीतामढ़ी एवं बांका के बीच फैंसी मैच में खेल के दौरान गिरने से लगभग दर्जन भर खिलाड़ी घायल हो गये. घायल खिलाडि़यों का इलाज खेल मैदान में लगे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर में किया गया. डॉक्टर रोहित कुमार ने बताया की जो भी खिलाड़ी घायल हुए हैं उनको ड्रेसिंग कर पेन कीलर दिया गया है. घायल खिलाडि़यों में प्रभाष चंद्र वर्मा बांका, राजपति सिंह जहानाबाद, नीरज सिंह, रोहित कुमार नालंदा, मो गलाबुद्धिन, अमित कुमार, मो.इस्तियाक मंसूर, मो.आकताब, रवि कुमार एवं मो.सद्दाम सभी सीतामढ़ी के खिलाड़ी हैं. क्या कहते हैं आयोजन समिति के सदस्यएसएम मोइनुल हक कप फुटबॉल पुरुष सीनियर चैंपियनशिप आयोजन समिति के सदस्य दिवाकर झा का कहना है कि समिति के द्वारा बांका में जिस-जिस मैदान में खेल होना है, उसे संभवत : त्रुटि रहित किया गया है. रॉलर को समिति के द्वारा आरएमके मैदान में मंगा कर रखा गया है. मौका मिलने पर इसे मैदान में चलाया जायेगा. मुझे अब तक खेल के दौरान कोई खिलाड़ी घायल है, अब तक सूचना प्राप्त नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें