24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौके पर ही कई मामले निबटाये

फोटो : 9 बांका 21 : शिविर में उपस्थित अधिकारी और ग्रामीण आदर्श गांव कोल्हासार में लगा ग्राम विकास शिविरप्रतिनिधि, जयपुरकोल्हासार गांव के प्रोन्नत मध्य विद्यालय में शुक्रवार को विकास शिविर लगाया गया. अध्यक्षता एसडीएम शिवकुमार पंडित ने की. आदर्श ग्राम बन जाने के बाद आये दिन अधिकारियों की टीम गांव पहुंचती रहती है. पंचायत […]

फोटो : 9 बांका 21 : शिविर में उपस्थित अधिकारी और ग्रामीण आदर्श गांव कोल्हासार में लगा ग्राम विकास शिविरप्रतिनिधि, जयपुरकोल्हासार गांव के प्रोन्नत मध्य विद्यालय में शुक्रवार को विकास शिविर लगाया गया. अध्यक्षता एसडीएम शिवकुमार पंडित ने की. आदर्श ग्राम बन जाने के बाद आये दिन अधिकारियों की टीम गांव पहुंचती रहती है. पंचायत की जनता इससे प्रफुल्लित है. शिविर में 16 विभागों के अधिकारियों ने संबंधित आवेदन स्वीकार किये. एसडीएम ने शिविर में आम जनता से कहा कि अगर उनको कोई परेशानी है, तो संबंधित अधिकारी से नि:संकोच बता कर उसका निदान करा लें. इस दौरान अनुमंडल दंडाधिकारी हर टेबल पर जाकर निरीक्षण करते रहे. हर स्टाल पर शाम तक लोगों की भीड़ थी. शिविर में चिकित्सा प्रभारी योगेन्द्र मंडल के नेतृत्व में डॉ सलाउद्दीन, जितेंद्र नाथ व दीपक कुमार भगत ने 18 में से छह को जांच कर विकलांगता प्रमाण पत्र दिया. डॉ विनोद कुमार की टीम ने 356 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी. सीओ सुबोध कुमार ने दाखिल-खारिज के साथ अन्य 63 आवेदनों का निष्पादन किया. सीडीपीओ रश्मि कुमारी व महिला पर्यवेक्षक संयुक्ता ने आठ में से छह केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के साथ भवन की स्थिति की रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी. पीएचइडी के तहत प्रखंड समन्वयक सुभाष सिंह ने शौचालय के अलावा चापाकल से संबंधित 50 आवेदन लिये. मनरेगा विभाग के पीआरएस ने 35 जाब कार्ड मजदूरों को जारी किया. शिविर में बीडीओ रामपुकार यादव, एमओ मनोज कुमार, पीएचइडी एसडीओ एसपी सिंह, जेइ उमा शंकर, मुखिया देवान किस्कु व अन्य वार्ड सदस्य जयपुर, कटियारी, लकरामा व कोल्हासार के पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें