Advertisement
जेल में मारपीट, चार घायल
पेशी के लिए न्यायालय ले जाने के दौरान हुई वारदात 29 दिसंबर को हुई मारपीट का बदला लेने की कोशिश डीएम व एसपी ने किया जेल का निरीक्षण बांका : पिछले एक सप्ताह से जेल में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में लगातार मारपीट हो रही है. पिछले 29 दिसंबर 2014 को दो गुटों में […]
पेशी के लिए न्यायालय ले जाने के दौरान हुई वारदात
29 दिसंबर को हुई मारपीट का बदला लेने की कोशिश
डीएम व एसपी ने किया जेल का निरीक्षण
बांका : पिछले एक सप्ताह से जेल में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में लगातार मारपीट हो रही है. पिछले 29 दिसंबर 2014 को दो गुटों में मारपीट हुई थी जिसमें चंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसी का बदला लेने के लिए बुधवार को चंदन सिंह गुट के सदस्यों ने विरोधी गुट के लोगों को मार कर घायल कर दिया. मारपीट में चार लोग घायल हो गये.
बहाना बना कर घुसे अंदर : जेल में बंद कैदी के बीच जाति विशेष के वर्चस्व को समाप्त करने को लेकर दूसरे जाति के लोगों ने पिछले 29 दिसंबर को जेल के अंदर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें एक कैदी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे साथ ही आधे दर्जन कैदी को मामूली चोटें आयी थी. इस घटना के बाद दोनों गुटों के द्वारा बदला लेने की नियत से बुधवार को उस वक्त आपस में भिड़ गये जब एक गुट को पेशी के लिए न्यायालय ले जाया जा रहा था.
न्यायालय के लिए निकलते वक्त दूसरा गुट बहाना बना कर फिर वार्ड के अंदर गया और पहले गुट के एक व्यक्ति बबलू यादव के साथ मारपीट की. पहले गुट (चंदन सिंह) का निशाना दूसरे गुट का गोकूल यादव था, लेकिन जिस जिस वक्त पहले गुट का व्यक्ति अंदर गया उस वक्त गोकुल यादव पूजा कर रहा था. उसका साथी बबलू यादव अखबार पढ़ रहा था तभी दूसरे गुट के चंदन सिंह ने हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement