10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 26 नये राशन कार्ड के आवेदन व 16 आवेदन नाम जोड़ने के लिए प्राप्त

शिविर में 26 नये राशन कार्ड के आवेदन व 16 आवेदन नाम जोड़ने के लिए प्राप्त

सबलपुर पंचायत में तीसरी ग्रामसभा आयोजित, राशन कार्ड शिविर में उमड़ा ग्रामीणों का हुजूम पंजवारा. सबलपुर पंचायत में बुधवार को पंचायत स्तर पर लोकतांत्रिक सहभागिता का सशक्त उदाहरण देखने को मिला. मुखिया निखिल बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पंचायत की तीसरी ग्रामसभा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर राशन कार्ड शिविर भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. ग्रामसभा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की नयी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. ग्रामीणों से सुझाव व आवेदन प्राप्त किये गये. राशन कार्ड शिविर में 26 नये राशन कार्ड के आवेदन व 16 आवेदन नाम जोड़ने के लिए प्राप्त हुए. इसे प्रशासनिक टीम की ओर से विधिवत दर्ज किया गया. मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने कहा कि ग्रामसभा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना व पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी ने स्पष्ट कर दिया कि पंचायत स्तर पर विकास को लेकर जनता सजग व जागरूक है. कार्यक्रम में पंचायत सचिव राजेश रोशन, कंप्यूटर ऑपरेटर मोनू कुमार, जेई रंजन कुमार, अकाउंटेंट स्वाति कुमारी, वार्ड सदस्य दशरथ हरिजन, उपमुखिया प्रतिनिधि संतोष राउत, शशि शेखर सिंह, पिंटू सिंह, प्रीतम यादव, संजय दास, सियाराम भगत, संजय मंडल, प्रकाश रावत, कपिल मंडल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel