कटोरिया: प्रखंड क्षेत्र के हडहार पंचायत अंतर्गत बिचकोडी गांव के केन्दुआटांड में माघी दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. शुक्रवार को एक पूजा समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सर्व समिति से ठाकुर राजकुमार सिंह को चुना गया, साथ ही उपाध्यक्ष हेतु संजय पांडेय व उनके सहयोगी के रूप में संजय वर्णवाल का चयन किया गया.
समिति में सचिव के रूप में सुरेंद्र यादव, सहयोगी विद्याकर यादव व मनोरंजन सिंह कोषाध्यक्ष हेतु चिरंजीव यादव व गिरधारी झा के अलावे सदस्य के रूप में गणेश सिंह, अनिल सिंह, ब्रजेश सिंह आदि को चयनित किया गया. पहली बार आयोजित इस माघी दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है.