फोटो 26 बांका : 25 नोटिस के बाद भी जमीन नहीं हुआ खाली.बांका. सरकारी आदेश की अवहेलना को देखना है तो विजयनगर स्थित चिल्ड्रन पार्क के पश्चिम छोर पर पहुंचे, जहां नोटिस जारी होने के साथ पोस्टर चिपका कर कहा गया था कि सरकार जमीन को तुरंत खाली करें अन्यथा निर्मित झुग्गी झोपड़ी व बने मकान को हटाने में जो खर्च आयेगा, इस खर्च की वसूली अतिक्रमण कारियों से की जायेगी. बावजूद इसके आज भी यहां सभी मकान जस के तस बने हुए हैं. ये कोई और नहीं सभी दबंग लोग हैं जिन्हें सरकारी आदेश की कोई परवाह नहीं है. इनके साथ जनप्रतिनिधि भी मिला हुआ है. इन्हें नगर पंचायत से पीसीसी सड़क सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी गयी है. मालूम हो कि नगर पंचायत में जमीन के अभाव में कई सरकारी कार्यालय का निर्माण कार्य अधर में है. वहीं अतिक्रमण कारियों के साथ विभागीय पदाधिकारियों ने मिल कर सरकारी भूमि को उनके नामकर बंदोबस्ती कर दी है. कई ने तो बंदोबस्ती करा कर जमीन को दूसरे के हाथों बेच भी दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईदगाह रोड इसका जीता जागता उदाहरण है इसमें जहां भवन निर्माण ऑफिस है इसी के करीब सरकारी भूमि भी उपलब्ध थी जो रैयती के नाम से बंदोबस्ती कर दी गयी है. इस संबंध में डीसीएलआर ब्रजेश कुमार ने बताया कि जमीन खाली करने के पूर्व में ही नोटिस जारी कर दिया गया है बावजूद इसके जमीन खाली नहीं किया गया है. कागजात की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही जमीन को खाली करा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
नोटिस के बाद भी नहीं खाली की जमीन
फोटो 26 बांका : 25 नोटिस के बाद भी जमीन नहीं हुआ खाली.बांका. सरकारी आदेश की अवहेलना को देखना है तो विजयनगर स्थित चिल्ड्रन पार्क के पश्चिम छोर पर पहुंचे, जहां नोटिस जारी होने के साथ पोस्टर चिपका कर कहा गया था कि सरकार जमीन को तुरंत खाली करें अन्यथा निर्मित झुग्गी झोपड़ी व बने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement