फोटो : 8 बांका 11 : योजना की तसवीर इंट्रो:::::::::जिलाधिकारी साकेत कुमार के लगातार प्रयास से अब उपभोक्ता महीने दर महीने खाद्यान्न का उठाव कर पायेंगे. हालांकि, पिछले कई महीने से उपभोक्ता महीने दर महीने खाद्यान्न का उठाव नहीं कर पा रहे थे. इसकी शिकायत मिलने पर डीएम साहब ने प्रयास किया और अब सब कुछ सही हो गया है. दिसंबर में जिले के सभी उपभोक्ता खाद्यान्न का उठाव कर लेंगे. -खुशखबरी . जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं शीघ्र मिलेगा खाद्यान्न -जिलाधिकारी के प्रयास से वितरण प्रणाली में हुआ सुधारप्रतिनिधि, बांकागरीब लोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजना अब पूरी तरह से धरातल पर आ गयी है. सरकार की योजना खाद्य सुरक्षा नियम व अंत्योदय योजना अब इस जिलेवासियों के लिए लाभदायक साबित होने वाली है. हालांकि, पिछले कई महीनों से यह योजना धरातल पर सही तरह से कार्य नहीं कर पा रही थी. महीने दर महीने के हिसाब से लाभुक को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. लेकिन, जब से जिलाधिकारी साकेत कुमार ने योजना की कमान अपने हाथों में ली है, उसके बाद से सब कुछ सही हो गया है. राज्य खाद्य निगम के आकड़े के अनुसार नवंबर माह में आधे से अधिक जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न का उठाव कर लिया गया है. दिसंबर में अब तक आधे से अधिक जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का एसआइओ कट चुका है. कुछ दिनों में उन दुकानदारों की दुकान में भी डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से खाद्यान्न पहुंच जायेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि जो आकड़ा इस वक्त बांका जिले का है, वह पूरे बिहार में चौथे स्थान पर है.
BREAKING NEWS
उपभोक्ताओं शीघ्र मिलेगा निवाला
फोटो : 8 बांका 11 : योजना की तसवीर इंट्रो:::::::::जिलाधिकारी साकेत कुमार के लगातार प्रयास से अब उपभोक्ता महीने दर महीने खाद्यान्न का उठाव कर पायेंगे. हालांकि, पिछले कई महीने से उपभोक्ता महीने दर महीने खाद्यान्न का उठाव नहीं कर पा रहे थे. इसकी शिकायत मिलने पर डीएम साहब ने प्रयास किया और अब सब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement