अमरपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल में रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद समेत 16 लोगों ने रक्तदान किया. रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि बीइंग सारथी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था. जिसमें अमरपुर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा, समाजसेवी राजेश कुमार साहा, महाराजा भगत, सौरभ दास, आशुतोष कुमार, अजीत कुमार समेत 16 लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर समाजसेवी सन्नी कुमार साहा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है. इससे बड़ा दान कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर खुद भी रक्तदान करते हैं तथा अब तक दर्जनों बार विभिन्न जगहों पर अपना ब्लड डोनेट कर चुके हैं. उन्होंने सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की. इस मौके पर अभिषेक घोष, लैब टेक्नीशियन रविकांत कुणाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

