36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पेड़ से टकरायी कार, एक ही परिवार के छह लोग घायल

बांका : बिहार के बांकाजिले में कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर तरपतिया मोड़ के निकट शनिवार को करीब शाम तीन बजे एक अनियंत्रित ओमनी कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, इस हादसे में रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर विद्याशंकर मिश्र (65 वर्ष) पिता स्व. कांता प्रसाद मिश्रा समेत परिवार के छह सदस्य बुरी तरह से जख्मी […]

बांका : बिहार के बांकाजिले में कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर तरपतिया मोड़ के निकट शनिवार को करीब शाम तीन बजे एक अनियंत्रित ओमनी कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, इस हादसे में रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर विद्याशंकर मिश्र (65 वर्ष) पिता स्व. कांता प्रसाद मिश्रा समेत परिवार के छह सदस्य बुरी तरह से जख्मी हो गये. वे सभी जमशेदपुर से अपने पैतृक गांव सगुनी थाना शंभुगंज जिला बांका जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, तरपतिया मोड़ पर कार ड्राइव कर रहे रिटायर्ड रेलकर्मी के पुत्र नीरज कुमार को अचानक नींद आ गयी, जिससे कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराकर दर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार चालक नीरज कुमार कार में करीब आधा घंटा तक फंसे रहे. कटोरिया पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से कटर मशीन से गेट काट कर जख्मी नीरज कुमार को बाहर निकाला गया, इस सड़क दुर्घटना में घायलों में रिटायर्ड रेलवे इंजीनियर विद्याशंकर मिश्रा (65वर्ष), पत्नी अनिता मिश्रा (60वर्ष), पुत्र नीरज कुमार (40वर्ष), बहू इंदु मिश्रा (36वर्ष), पोती अनन्या मिश्रा (9वर्ष) व पोता रितेश मिश्र (4वर्ष) शामिल हैं.

इस दुर्घटना में जख्मी विद्याशंकर मिश्रा का दाहिना पैर अनिता मिश्रा का बायां हाथ, नीरज कुमार का दाहिना पैर व बायां हाथ एवं इंदु मिश्रा का बायां हाथ टूट गया है. रेफरल अस्पताल में डा विनोद कुमार व डा रवींद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिये देवघर भेज दिया. घटना की सूचना पर कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक सर्वजीत शुक्ला, महेश कुमार झा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के राजू बगान निवासी रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर विद्याशंकर मिश्र अपने परिवार के सदस्यों के साथ पैतृक गांव सगुनी (शंभुगंज थाना) जा रहे थे. कटोरिया थाना क्षेत्र के तरपतिया मोड़ पर कार चला रहे पुत्र नीरज कुमार को अचानक नींद आ जाने के कारण कार पेड़ से टकराकर दर्घटनाग्रस्त हो गयी. नीरज कुमार ड्राइविग कर रहा था. वह सीट पर आधा घंटा तक फंसे रहे. उनके दाहिने पैर के घुटना की हड्डी बाहर आ गयी थी. एक हाथ भी टूट गया है. गैस कटर से कार का हिस्सा काट कर जख्मी नीरज कुमार को काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें