21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबा और कझिया से अवैध रूप से डंप 2550 सीएफटी बालू जब्त, चार नामजद

जिला खनन पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनो स्थानों पर की छापेमारी भंडारित बालू का कोई नहीं दिखा सका अधिकृत कागजात आरोपित मौके से फरार बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू उठाव व भंडारण के विरुद्ध छापेमारी में खनन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंबा व कझिया गांव से […]

  • जिला खनन पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनो स्थानों पर की छापेमारी
  • भंडारित बालू का कोई नहीं दिखा सका अधिकृत कागजात
  • आरोपित मौके से फरार
बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू उठाव व भंडारण के विरुद्ध छापेमारी में खनन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंबा व कझिया गांव से करीब 2550 सीएफटी बालू जब्त किया गया है.इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी ने चार नामजद सहित अन्य के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. पुलिस के साथ माइनिंग विभाग की टीम कझिया गावं में छापेमारी कर एक स्कूल के समीप करीब 1550 सीएफटी बालू अवैध रुप से डंप पाया गया.
पूछताछ में पता चला कि यह बालू चांदन नदी से ट्रैक्टर के माध्यम से उठाव कर जमा किया गया है. इसे अवैध रुप से बाहर बेचा जाता है. अधिकारी ने भंडारित बालू से संबंधित अधिकृत कागजात की मांग की तो किसी ने नहीं प्रस्तुत किया. अलबत्ता, बालू को जब्त कर लिया गया. अवैध बालू भंडारण में ढाकामोड़ निवासी मो. नसीर खान, बांकी खान व कझिया गांव के ही कारु यादव का नाम सामने आया.
इसके बाद टीम अंबा बस्ती पहुंची,जहां पुल समीप अवैध रुप से 1000 सीएफटी बालू भंडारित पाया गया. बालू को जब्त कर लिया गया. अवैध बालू भंडारण व चोरी में अंबा निवासी रंजन यादव व अन्य का नाम सामने आया. खनन पदाधिकारी ने सभी पर सरकारी राजस्व क्षति, चोरी सहित अन्य मामले को लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज होते ही बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरु कर दी गयी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी ने दो स्थानों से अवैध रुप से डंप बालू जब्त करते हुए इसकी शिकायत दर्ज करायी है. नामजद सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें