शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के एक गांव में रविवार की रात लोगों ने महिला के साथ एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. इसके बाद महिला के पति व उनके सहयोगियों ने युवक धर्मेंद्र तांती पिता बाबूलाल तांती को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की सूचना को मिलते ही पुलिस ने जख्मी का इलाज कराने की बात कहीं.
Advertisement
महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये युवक को पीटकर किया जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के एक गांव में रविवार की रात लोगों ने महिला के साथ एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. इसके बाद महिला के पति व उनके सहयोगियों ने युवक धर्मेंद्र तांती पिता बाबूलाल तांती को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की सूचना को मिलते […]
परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शभुगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही जख्मी युवक ने दम तोड़ दिया.
इस घटना के बाद आक्रोशित मृतक परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को मिर्जापुर-बांका मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया. घटना के सूचना पर वहां पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीणों का आक्रोश और भड़क गया और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे. साथ ही आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस के साथ झड़प भी की.
जिससे जाम स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. हांलाकि पुलिस प्रशासन की सूझ-बूझ से काम लिया. शाम के छह बजे से लगा जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गयी. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और घटना के आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का अाश्वासन दे रहे थे. देर रात तक सड़क जाम लगी रही.
मृतक झोलाछाप चिकित्सक के पास करता था कंपाउंडर का काम: प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के डाका गांव के मृतक मिर्जापुर बाजार में ही एक झोलाछाप चिकित्सक के पास कंपोडर का काम करता था. बताया जा रहा है कि गांव के ही मीरा देवी पति वरूण मंडल के बुलाने पर उसके यहां रविवार की देर रात इलाज करने गया था.
इसी बीच महिला का पति दिवाल फांदकर घर में घुस गया. जहां युवक को पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद युवक को घर में बंधक बनाकर महिला के पति ने अपने सहयोगियों के साथ लाठी व डंडा से मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.
उधर मृतक परिजनों का कहना है कि महिला के बुलावे पर वो इलाज करने गया था. महिला के पति ने साजिस रचकर मारपीट कर उनकी हत्या कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के मां सीमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. महिला मीरा देवी ने बतायी कि उसके पति, भैसुर व अन्य लोगों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट किया है.
बड़ी बहन के प्रेमी ने छोटी बहन को जहर देकर की हत्या
बाराहाट. थाना क्षेत्र के सुगिया गांव में पारिवारिक संबंधों को तार-तार कर देने वाली एक घटना से सनसन फैल गयी है. जानकारी के अनुसार बड़ी बहन के प्रेमी के द्वारा जहर खिलाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इसको लेकर मृतका के पिता ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर गांव के ही छोटू सिंह पर पुत्री को खाना में जहर देकर मार देने का आरोप लगाया है.
उधर घटनाक्रम के अनुसार मृतका की अचानक स्थिति बिगड़ने के बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे बौंसी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया यह भी जा रहा है कि मृतका ने अपनी बड़ी बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद मामले को छुपाने के लिए प्रेमी ने मृतका को खाने में जहरीला पदार्थ दे दिया.
मृतका को जहर देने के बाद बड़ी बेटी अपने दो माह के बच्ची के साथ अपने प्रेमी संग घर से फरार हो गयी. उधर इस मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया है कि मृतका के पिता के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement