9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदन डैम से तीन से सात सिंचाई संभव

बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जल संसधान विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में सोमवार को हुई. बैठक में डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा, सिंचाई प्रमंडल, बौंसी, बांका व बिजीखोरवा के सहायक व कनीय अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान बौंसी के सहायक अभियंता ने बताया कि चांदन डैम […]

बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जल संसधान विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में सोमवार को हुई. बैठक में डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा, सिंचाई प्रमंडल, बौंसी, बांका व बिजीखोरवा के सहायक व कनीय अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान बौंसी के सहायक अभियंता ने बताया कि चांदन डैम के अंदर पानी का स्तर 477.80 फीट है

. जबकि डेड स्टोरेज लेवल 430 फीट है. इससे तीन से चार दिन का पटवन संभव है. सिंचाई प्रमंडल बांका ने बताया कि ओढ़नी डैम वाटर लेवल 382 फीट है और डेड स्टोरेज लेवल 378 फीट है यानी चार फीट पानी डैम में है.
25 जुलाई से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जायेगा. यदि वर्षा नहीं हुई, तो यहां से पांच से सात दिन तक ही पटवन संभव है. सहायक अभियंता ने बताया गया कि बिलासी जलाशय का डेड स्टोरेज लेवल 278 फीट है. परंतु वर्तमान में यह लेवल 277.75 फीट है. जो डेड स्टोरेज लेवल से तीन इंच कम है, जिस कारण बिलासी वर्तमान में पटवन नहीं हो पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें