बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान बालू घाट पर गुरुवार रात करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है. बम के इस हमले में घाट पर मौजूद दो मजदूर बैरीसाल निवासी संजय कुमार व सिंघाजोर निवासी परमेश्वर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Advertisement
दोमुहान बालू घाट पर बमबाजी, दो मजदूर गंभीर, रेफर
बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान बालू घाट पर गुरुवार रात करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है. बम के इस हमले में घाट पर मौजूद दो मजदूर बैरीसाल निवासी संजय कुमार व सिंघाजोर निवासी परमेश्वर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे […]
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन ने आनन-फानन में दोनों जख्मियों को सदर अस्पताल लाया. चिकित्सक ने दोनों जख्मियों की नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. अब भी दोनों जख्मियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस के समक्ष जख्मी संजय का भाई सुनील ने बयान दिया. बताया कि दोनों जख्मी घाट पर बालू चालने का काम कर रहा था. इस दौरान अचानक अंधेरे की आड़ में तीन-चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने बम फेंकना शुरू कर दिया. बम दोनों मजदूर के बगल में गिरकर फट गया. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बम से निकली चिंगारी शरीर के कई हिस्से में लगी और काफी खून बहने लगा.
भाई ने आशंका व्यक्त किया कि यह हमला जानलेवा था. अगर बम शरीर पर गिरता, तो निश्चित रूप से दोनों जख्मियों की मौत हो सकती थी. वहीं पुलिस मामले की छानबनी करने में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई में बमबाजी की गयी है. लूटपाट की दृष्टिकोण से भी यह हमला हो सकता है. अपराधी मौके से फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement