Advertisement
बांका में गला रेत कर बैंक के कैशियर को मार डाला
बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत समुखिया मोड़ के सिरामिक फैक्टरी के पास सोमवार को अपराधियों ने बैंक कर्मी गेड़ोटीकर निवासी अरुण कुमार मंडल की हत्या चाकू से गला रेत कर दी. कर्मी के पुत्र को भी चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया. वे भागलपुर के सजौर स्थित यूको बैंक में कैशियर के […]
बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत समुखिया मोड़ के सिरामिक फैक्टरी के पास सोमवार को अपराधियों ने बैंक कर्मी गेड़ोटीकर निवासी अरुण कुमार मंडल की हत्या चाकू से गला रेत कर दी. कर्मी के पुत्र को भी चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया. वे भागलपुर के सजौर स्थित यूको बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत थे. यह वारदात उस समय हुई जब बैंक कर्मी अपने पैतृक घर से भागलपुर जाने के लिए समुखियामोड़ बस पकड़ने आ रहा थे. बेटा पिता को बाइक से समुखियामोड़ छोड़ने आ रहा था.
जैसे ही पिता-पुत्र बाइक से समुखिया मोड़ स्थित मैदान पर पहुंचे, वैसे ही अपराधियों ने दोनों पर हमला कर दिया. बैंक कर्मी को अपराधी ने कई बार धारदार चाकू से वार किया. उसके बाद पुत्र आशीष को भी जान मारने की नियत से चाकू से वार किया. धनकटनी कर रहे मजदूर जमा होने लगे. लोगों को इकट्ठा होते देख सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement