चुनाव में कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें से 19 यूनियन पदधारक व 25 डेलीगेट प्रत्याशी थे शामिल
Advertisement
पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव हुआ शांतिपूर्ण, देर रात तक मतगणना जारी
चुनाव में कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें से 19 यूनियन पदधारक व 25 डेलीगेट प्रत्याशी थे शामिल बांका : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला इकाई शाखा का चुनाव सोमवार को समुखिया मोड़ स्थित न्यू पुलिस केंद्र में संपन्न हुआ. यह मतदान सुबह 7 से आरंभ होकर शाम 5 बजे तक चला. चुनाव […]
बांका : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला इकाई शाखा का चुनाव सोमवार को समुखिया मोड़ स्थित न्यू पुलिस केंद्र में संपन्न हुआ. यह मतदान सुबह 7 से आरंभ होकर शाम 5 बजे तक चला. चुनाव बैलेट प्रक्रिया से संपन्न हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पर्यवेक्षक सह एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव की देखरेख में संपन्न हुआ. चुनाव में कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें से 19 यूनियन पदधारक व 25 डेलीगेट प्रत्याशी शामिल था. इस चुनाव में 565 मतदाता के बीच करीब 487 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मालूम हो कि न्यू पुलिस लाइन में ही मतदान समाप्ति के बाद शाम के सात बजे से मतगणना कार्य शुरु हो गया है. चुनाव पर्यवेक्षक व मतगणनाकर्मी की देखरेख में मतगणना कार्य देर रात तक जारी रही.
खबर लिखे जाने तक चुनाव परिणाम घोषित नहीं हो सका था. पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में मुख्य प्रत्याशी अध्यक्ष दीपरंजन पासवान, रुपेश कुमार, मंत्री ऋषि कुमार यादव, इंद्र यादव, कोषाध्यक्ष अशोक साह, रविरंजन कुमार, उपाध्यक्ष विकास कुमार, अभिषेक कुमार, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार, सुनील कुमार, अंकेक्षक अखिलेश कुमार, सबउल्लाह खां, केंद्रीय सदस्य शिवलाल टुडू, उपेंद्र मिश्रा आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement