बांकाः बिहार के नये सीएम जीतन राम मांझी के पदभार ग्रहण करने के बाद बाद जदयू के नेता व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल ने कहा कि श्री मांझी का कामकाज काफी कुशल रहा है.
बांका से भी उनका भी पुराना लगाव है. वे बिहार के सफल मुख्यमंत्री साबित होंगे. जदयू विधायक अमरपुर जर्नादन मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उनकी क्षमता देख कर ही यह बागडोर संभालने का अवसर दिया है. उन्हें आशा है कि वे इस उम्मीद को पूरा करेंगे.
भाकपा नेता सह लोकसभा के प्रत्याशी संजय कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी बिहार के विकास पुरुष द्वारा किये गये काम को आगे ले जायेंगे. वे चहुंमुखी विकास के सपने को सच करेंगे. इसके अलावे प्रवक्ता अभिषेक गौरव, रीतेश चौधरी, प्रमोद सिंह, नौशाद आलम सहित अन्य ने भी हर्ष व्यक्त किया है.