21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्व नुनुमणि सिंह ने समाज को पढ़ाया मानवता का पाठ

बांकाः न्याय के क्षेत्र में अपनी मेहनत और न्यायप्रियता को अपना संबल बना कर मोहनपुर बाराहाट निवासी न्यायाधीश नुनुमणि सिंह ने कई राज्यों में न्यायाधीश की कुरसी पर बैठ कर न्याय किया. उसके बाद मध्य प्रदेश में न्यायाधीश न्यायमूर्ति की कुरसी से अवकाश ग्रहण किया. अपने गांव बाराहाट में युवाओं को सुनहरे भविष्य गढ़ने के […]

बांकाः न्याय के क्षेत्र में अपनी मेहनत और न्यायप्रियता को अपना संबल बना कर मोहनपुर बाराहाट निवासी न्यायाधीश नुनुमणि सिंह ने कई राज्यों में न्यायाधीश की कुरसी पर बैठ कर न्याय किया. उसके बाद मध्य प्रदेश में न्यायाधीश न्यायमूर्ति की कुरसी से अवकाश ग्रहण किया.

अपने गांव बाराहाट में युवाओं को सुनहरे भविष्य गढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने की पाठ पढ़ाई उनके मार्गदर्शन में गांव और आसपास के कई युवा आज सरकारी विभाग में कार्यरत है. स्व नुनुमणि सिंह के पुत्र अधिवक्ता नीलमणि कुमार सिंह एवं छोटे पुत्र अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता ने हमेशा न्याय की कुरसी पर बैठ कर न्याय का साथ दिया.

गांव के युवकों की प्रेरणा स्रोत बने रहे. डफरपुर गांव निवासी समाजसेवी विश्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि स्व नुनुमणि सिंह ने पूरी उम्र कर्मठता और समर्पण के साथ देश की सेवा की. गांव में अक्सर आकर अपने विचारों को रखते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें