बांकाः लाइव वेब कास्टिंग कर्मियों द्वारा 23 अप्रैल को बताया गया कि उनलोगों के मतदान के लिए किसी भी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. वो वोट से वंचित रह जायेंगे.
जिलाधिकारी साकेत कुमार से बात की गयी थी. उन्होंने बताया था कि जिन लोगों द्वारा आइडी नहीं दिया गया है उनकी व्यवस्था नहीं हो पायी है लेकिन 24 अप्रैल को मतदान के दिन सभी वेब कास्टिंग कर्मियों द्वारा मतदान किया गया. जिसमें पांच कर्मी को क्रमश: सभी बूथों पर ले जाकर वहां पर मौजूद कर्मी को वोट डालने के लिए अपने बूथ पर भेजा गया. इसी तरह से सभी कर्मी वोट डाल पाये.