बांकाः भाजपा के वरिष्ठ नेता व एनडीए की सरकार में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री रह चुके लालकृष्ण आडवाणी की सोमवार को बांका बाराहाट के भेड़ा मोड़ में सभा आयोजित की गयी.
इसमें उन्होंने देश की हालात को जजर्र करार देते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. इसके ठीक दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा के प्रधानमंत्री के संभावित उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की भागलपुर में सभा हुई. इससे बांका व भागलपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के हौंसले बुलंद हैं. स्वयं भाजपा के महामंत्री जयशंकर चौधरी व प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा कि आडवाणी व नमो की सभा ने दोनों ही जिले के कार्यकर्ता में नयी जान फूंक दी है.