बांकाः 12 अप्रैल को मेगा लोक अदालत में अधिवक्ता सदस्य शंकर कुमार यादव के साथ बांका के प्रथम तथर्द एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट के सरकारी अंगरक्षक के द्वारा मारपीट व गाली गलौज की घटना की निंदा जिला विधिज्ञ संघ की बैठक में की गयी.
मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता अंजनी कुमार झा ने की. बैठक में अंगरक्षक को अविलंब निलंबित करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गयी. साथ ही जिला विधिज्ञ संघ व जिला अधिवक्ता संघ ने निर्णय लेते हुए मंगलवार से गुरुवार तक कोर्ट कार्य में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद मंगलवार को कोर्ट में कार्य बाधित रही.
आम लोग भी परेशान दिखे. कोर्ट परिसर में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. इस बैठक में संघ के महासचिव मनोज कुमार दीक्षित, अधिवक्ता ज्योर्तिनंदन झा, राम दुलार यादव, संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार झा, शिवेका यादव, बाबूलाल यादव, उमेश प्रसाद यादव, दिवाकर झा शास्त्री, सुबोध झा, किशोर पांडेय, चंद्रशेखर घोष, प्रमोद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.