21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत महिला को पुलिस ने जिंदा किया बरामद

बांकाः थाना क्षेत्र के दुधारी गांव से अचानक गायब महिला सोनी देवी पति सरजीत पासवान के साथ अपने घर लौटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मार्च 2014 को सोनी देवी अपने ननदोषी के साथ हैदराबाद चल गयी थी. जिसके गुमशुदगी पर आवातरण शाहकुंड निवासी पिता फुदानी पासवान ने बांका थाना क्षेत्र के अपने पुत्री के […]

बांकाः थाना क्षेत्र के दुधारी गांव से अचानक गायब महिला सोनी देवी पति सरजीत पासवान के साथ अपने घर लौटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मार्च 2014 को सोनी देवी अपने ननदोषी के साथ हैदराबाद चल गयी थी.

जिसके गुमशुदगी पर आवातरण शाहकुंड निवासी पिता फुदानी पासवान ने बांका थाना क्षेत्र के अपने पुत्री के ससुराल के रंजीत पासवान पत्नी सिंधु देवी, सास मो लालमणी देवी एवं पति सरजीत पासवान पर गुमशुदा पुत्री सहित दो बच्चों को मार कर लाश गायब कर दिये जाने का आवेदन शहकुंड थाने में देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इस पर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बांका पुलिस की मदद से महिला की खोजबीन शुरू कर दी एवं नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दुधारी पहुंचे. ससुराल वालों ने इसे झूठा बताते हुए महिला को खोज निकालने की बात कही. इसके बाद सोनी देवी की खोज शक के आधार पर शुरू की गयी.

सरबजीत पासवान के बहन ने भाई को बताया कि उसकी पत्नी हैदराबाद में बहनोई के पास है. हैदराबाद जाकर महिला सहित बच्चे को बुधवार को बांका लाया गया. पूछताछ में सोनी देवी ने बताया कि पति दिल्ली में काम करते हैं. सास हमेशा झगड़ा करती रहती है. इससे तंग आकर 10 मार्च को बिना बताये घर से बांका आ गयी. जहां से ननदोषी को फोन पर सारी बात बतायी. उस दिन उनके पिता का अंतिम श्रद्धकर्म था. इसलिए उन्होंने अपने दोस्त सुरेंद्र तांती को बांका भेजा. जिनके साथ जसीडीह पहुंच कर वहां एक सप्ताह होटल में रूकी. उसके बाद ननदोषी के साथ हैदराबाद चली गयी. पति सरबजीत ने बताया कि घर में रहने पर चार आदमी के बीच झंझट होता ही है. ऐसे में इसे घर छोड़कर नहीं जाना चाहिए. बैंक खाता सोनी देवी के नाम से ही है जिसमें 40 हजार रुपये थे. इस दौरान जमा रकम आधे से अधिक निकासी कर खर्च कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सोनी के पिता फुदानी पासवान के आने के बाद न्यायोचित फैसला के बाद ही पत्नी को अपने घर में रखेंगे. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें