बांकाः जिले में होनेवाले लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के लिए क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार को बनाया गया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत व मूलभूत सुविधाएं रैंप, पेयजल, फर्नीचर, प्रकाश, हेल्प डेस्क, शौचालय आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है इसके लिए संबंधित सभी विभागों के साथ समन्वयक स्थापित कर कार्य का अपने स्तर से पर्यवेक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. क्षेत्र में पड.ने वाले जिस मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं में कमी है उसे ससमय सुनिश्चित किया जा सकें.