हसपुरा.
हसपुरा थाना क्षेत्र के मुस्लिमाबाद गांव में एक 21 वर्षीय युवक की बिजली करेंट से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान शाहनवाज अंसारी के रूप में हुई है. घटना के पीछे असल कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर, चर्चा है कि युवक अपने घर में किसी काम को लेकर बिजली कटने के बाद तार जोड़ रहा था. इसी क्रम में अचानक बिजली आ गयी और करेंट का प्रवाह हो गया. शाहनवाज करेंट की चपेट में आ गया. यह भी चर्चा है कि तार टूटकर गिरी थी. किसी तरह वह उक्त तार की चपेट में आ गया. मामला जो हो परिजनों द्वारा तत्काल उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

