13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेठ में सूर्य की पूजा करना विशेष फलदायी

भीषण गर्मी व तेज धूप के बावजूद पूरे दिन भक्तों का लगा रहा तांता, मांगी सुख-समृद्धि

भीषण गर्मी व तेज धूप के बावजूद पूरे दिन भक्तों का लगा रहा तांता, मांगी सुख-समृद्धि फोटो-22- देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु. प्रतिनिधि, देव देव सूर्य मंदिर में रविवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. जेठ माह में भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करना विशेष फलदायी माना जाता है. इस कारण हजारों श्रद्धालुओं ने देव में पहुंचकर भगवान भास्कर का दर्शन व पूजन किया. भीषण गर्मी व तेज धूप के बावजूद सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की कतारें पूरे दिन लगी रहीं. चिलचिलाती धूप में भी भक्तों का हौसला कम नहीं हुआ और दर्शन के लिए कतार में लगे भक्तों के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा. मंदिर में अहले सुबह चार बजे से लेकर देर शाम तक दर्शन के लिए तांता लगा रहा. जिले के साथ-साथ आसपास के रोहतास, अरवल, गया, पलामू समेत कई जिलों के श्रद्धालु पहुंचे थे. सूर्यकुंड में स्नान करने के बाद श्रद्धालु सूर्य मंदिर पहुंचे और घंटों कतार में लगने के बाद भगवान भास्कर का दर्शन किया. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी थी. लिहाजा श्रद्धालुओं को थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. वहीं भीड़ न हो, इसके लिए जगह-जगह सुरक्षाबल तैनात किये गये थे. न्यास समिति की ओर से मंदिर में रविवार की भीड़ को देखते हुए पहले से ही मंदिर में प्रवेश की अलग व्यवस्था और बाहर निकालने के लिए अलग व्यवस्था की गयी थी. मंदिर के अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. श्रद्धालुओं की भीड़ ऐसी थी कि देव शहर में प्रवेश करने से पहले ही सैकड़ों वाहनों की कतार लगी थी. मंदिर के पुजारी राजेश पाठक ने बताया कि ऐसे तो हर रविवार को भीड़ होती है. लेकिन, ज्येष्ठ माह भगवान विष्णु का प्रिय मास है. इस मास में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है. ज्येष्ठ माह को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इस पवित्र महीने में पूजा-पाठ और दान-धर्म करने से कई प्रकार के ग्रह दोष से मुक्ति हो जाती है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जेठ माह में सूर्य देव, वरुण देव, शनि देव की पूजा करना सबसे शुभ माना जाता है. लिहाजा प्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लगाया आरओ भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के प्रांगण में एक ठंडे पानी का आरओ लगवाया गया है. बताया गया कि मंदिर के निकट लगाने का प्रयास इसीलिए भी किया गया, क्योंकि यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. भगवान के भक्तों को गर्मियों में ठंडा पानी उपलब्ध हो सके. साथ ही वहां के आसपास के लोगों को ठंडा पानी मिल सके, इसीलिए भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आरओ को लगाया गया है. भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि समय-समय पर संस्था हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें