कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, नदियों में उमड़ी भीड़ बतरे-बटाने व पुनपुन के संगम पर मेला का आयोजन, भगवान विष्णु की श्रद्धालुओं ने की पूजा प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. श्रद्धा, आस्था और विश्वास का त्योहार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर औरंगाबाद जिले की विभिन्न नदियों, सरोवरों और तालाबों में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी. अहले सुबह से ही नदियों में चिह्नित जगहों पर भव्य मेला सा नजारा दिखा. खासकर, जम्होर विष्णुधाम में संगम स्नान के लिए दो लाख के करीब श्रद्धालु पहुंचे. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान किया और फिर भगवान विष्णु समेत अन्य देवी-देवताओं के मंदिर में पूजा-अर्चना की. विष्णुधाम वैसे तो रढ़ुआ मेले के नाम से प्रसिद्ध है. यहां श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. विभिन्न वाहनों व ट्रेनों के माध्यम से श्रद्धालु संगम तक पहुंचे. स्थानीय कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं का खासा ख्याल भी रखा गया. बड़ी बात यह है कि उक्त धाम पर कई दशकों से कार्तिक पूर्णिमा पर मेले का आयोजन होते रहा है. यहां बच्चों के मनोरंजन के अलावे जरूरत की हर चीजें उपलब्ध होती हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं ने खरीदारी के साथ-साथ व्यंजनों का भी आनंद उठाया. धान व अन्य फसलों के काटने के लिए किसानों ने लोहे के उपकरणों की खरीदारी की. ज्ञात हो कि विष्णुधाम अब सरकारी महोत्सव का रूप ले चुका है. यहां प्रतिवर्ष विष्णुधाम महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. शास्त्रों में वर्णित है कि कार्तिक मास में भगवान विष्णु पवित्र नदियों के जल में अपने सुक्ष्म स्वरूप को प्रवेश कर लेते हैं. वैसे भी कार्तिक में गंगा एवं पुनपुन का स्नान बेहद महत्व वाला माना जाता है. रेलवे स्टेशन पर भी दिखा श्रद्धा व भक्ति का सैलाब कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोन एवं पुनपुन नदी में स्नान करने वाले हजारों लोग ट्रेनों के माध्यम से अनुग्रह नारायण स्टेशन पहुंचे. स्टेशन परिसर व प्लेटफाॅर्म श्रद्धालुओं से भरा पड़ा था. खासकर, अधिकांश लोग विष्णुधाम संगम स्नान करने के लिए पहुंचे थे. इधर, ओबरा स्थित पुनपुन घाट पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान दान किया. भगवान सूर्य की सच्चे मन से अराधना की. आचार्य विद्याधर तिवारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के स्नान से श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

