13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भखरुआं मोड़ पर सौ मीटर की परिधि के बाहर लगेंगे वाहन

ओबरा में नाला के अंदर लगेगी फुटपाथी दुकानें

दाउदनगर. अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ व ओबरा प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त अतिक्रमण के कारण हो रही अव्यवस्था को देखते हुए कार्य योजना तैयार करने के लिए एक बैठक अनुमंडल कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ मनोज कुमार ने की. बैठक में एसडीपीओ कुमार ऋषिराज भी शामिल थे. इस बैठक में दोनों स्थानों पर व्याप्त अतिक्रमण की समस्या के बारे में चर्चा की गयी और कार्य योजना तैयार की गयी. भखरुआं मोड़ पर सड़क पर ही वाहनों के लगने, सब्जी मार्केट व फुटपाथी दुकानों के नाला के बाहर लगाये जाने के कारण अतिक्रमण की समस्या व्याप्त है, जिससे जाम लगना आम बात है. एसडीओ ने निर्देश दिया कि अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जायेगा. गया रोड में अधिक संख्या में वाहनें सड़क पर ही लगती हैं. भखरुआं मोड़ पर यात्री बस, ऑटो इ रिक्शा एवं अन्य वाहन सौ मीटर की परिधि में नहीं लगेंगे. सब्जी मार्केट व फुटपाथी दुकान नाला के अंदर लगाये जायेंगे. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक जुलाई से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले मंगलवार से अनाउंसमेंट करा कर लोगों को जागरूक करें. इसकी मॉनीटरिंग सीओ, बीडीओ, नप के इओ, थाना स्तर से एवं नगर पर्षद व प्रखंड कार्यालय के कर्मियों द्वारा भी करायी जायेगी. हर हालत में अनाउंसमेंट होना चाहिए, ताकि लोग जागरूक हों और अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न नहीं हो. अनुमंडल स्तर से भी अभियान चलाया जायेगा. ओबरा प्रखंड मुख्यालय में भी एन एच 139 पर व्याप्त अस्थायी अतिक्रमण एवं जाम की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. वहां भी पाया गया कि नाला के ऊपर या नाले के बाहर सब्जी व फुटपाथी दुकान तथा सड़क किनारे ऑटो लगा दिये जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. एसडीओ ने निर्देश देते हुए यहां भी संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि मंगलवार से एनाउंसमेंट कराएं कि संबंधित दुकानदार नाले के अंदर ही अपनी-अपनी दुकानें लगाएं. सब्जी खरीदने पहुंचने वाले ग्राहकों द्वारा भी अव्यवस्थित ढंग से अपने वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है. इस पर भी चर्चा की गयी. ऑटो चालकों के लिए कहा गया कि वे अपने ऑटो को गतिशील रखें. निर्देशों का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दाउदनगर और ओबरा थानाध्यक्ष को दी गयी. कहा गया कि सभी लोग निर्देश का पालन करें, ताकि भखरुआं मोड़ और ओबरा प्रखंड मुख्यालय पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रहे. जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो. लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं झेलनी पड़े. बैठक में भखरूआं मोड़ पर नाला जाम होने की समस्या पर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि नगर पर्षद व तरारी पंचायत के मुखिया अपने स्तर से नाले की सफाई कराएं. नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. इसके कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है. इस समस्या से निजात पाना जरूरी है. इसके लिए नगर पर्षद और तरारी पंचायत को नाला की सफाई कराने की जवाबदेही दी गयी है. मौके पर दाउदनगर बीडीओ योगेंद्र पासवान, ओबरा बीडीओ यूनुस सलीम, नप के तो ऋषिकेश अवस्थी, दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार विराजी, तरारी मुखिया प्रतिनिधि मिनहाज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें