32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो लोगों की मौत, किशोर जख्मी

इंद्रपुरी बराज के समीप आपस में टकरायीं दो बाइकें

इंद्रपुरी बराज के समीप आपस में टकरायीं दो बाइकें

प्रतिनिधि, औरंगाबाद/बारुण.

बारुण प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के मेंह-इंद्रपुरी मुख्य पथ में इंद्रपुरी बराज के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जब्कि एक 15 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में नवीनगर प्रखंड के पुड़वा गांव निवासी 55 वर्षीय श्रीनिवास पांडेय व रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के कुशडीहरा गांव निवासी नागेश्वर पासवान के 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल 15 वर्षीय ऋषिकेश कुमार मृतक श्रीनिवास पांडेय का पुत्र है. घटना शनिवार की रात की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि श्रीनिवास पांडेय की पुत्री का नौ मई यानी शुक्रवार को विवाह संपन्न हुआ था. शनिवार की शाम घर से अपने पुत्र ऋषिकेश के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी के घर कलेवा लेकर जा रहे थे.

इधर, विकास के परिजनों ने बताया कि विकास का कोई रिश्तेदार एनटीपीसी में वाहन चालक है. वह प्रतिदिन अपने घर से खाना लेकर पहुंचाने जाता था. वह शनिवार की शाम घर से खाना लेकर इंद्रपुरी बराज होते हुए जा रहा था. जैसे ही दोनों मेंह-इंद्रपुरी मुख्य पथ के इंद्रपुरी बराज के समीप पहुंचे, तभी दोनों की बाइकें आमने-सामने टकरा गयीं. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही श्रीनिवास पांडेय व विकास की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठा ऋषिकेश गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण के डॉक्टरों ने श्रीनिवास पांडेय व विकास का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. साथ ही गंभीर रूप से घायल ऋषिकेश को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. पता चला कि परिजन आनन-फानन में ऋषिकेश को लेकर ट्रामा सेंटर बनारस चले गये़

परिजनों की चीत्कार से दहला कोना-कोना

इधर, सूचना पर दोनों मृतकों के बदहवास परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचे और शव देखते ही चीत्कार उठे. दोनों मृतकों के परिजनों की चीत्कार से अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. पूरा अस्पताल गमगीन हो गया. भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुट गयी. इसके बाद नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया.

गांव में मातम का माहौल

पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कोरोना की चपेट में आने से श्रीनिवास के पिता, भाई व पत्नी की मौत हो चुकी है. अभी पूरा परिवार एक साथ घर के तीन सदस्यों की मौत के सदमे से बाहर भी नहीं आया था कि श्रीनिवास की भी मौत हो गयी. श्रीनिवास की तीन बेटियां व एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. घर में अब ऋषिकेश के अलावे एक बूढ़ी मां और दो बेटियां बची हैं. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर थाना लाया गया है. परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel